
माफियाओं पर कसेगा शिकंजा; वरुणा जोन में 8 माफिया घोषित, जब्त होगी संपत्ति
चोलापुर, रोहनिया और चौबेपुर थानों के अपराधियों पर कसेगा नकेल, डीसीपी वरुणा ने किया अपराध समीक्षा बैठक

Jul 31, 2025, 09:47 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। वरुणा जोन के डीसीपी प्रमोद कुमार ने शहर में बढ़ते गंभीर अपराधों पर कड़ा रुख अपनाते हुए चोलापुर, रोहनिया और चौबेपुर थानों के आठ अपराधियों को "अपराधिक माफिया" की श्रेणी में घोषित किया है। इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत हत्या, लूट, मादक पदार्थ और पशु तस्करी जैसे संगीन आरोप दर्ज हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ चल रही विवेचना के आधार पर यह कार्रवाई की है और अब इनके अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की तैयारी चल रही है। 

रोहनिया थाने में दो माफिया चिन्हित
चौक के नीलकंठ निवासी और वर्तमान में मंडुवाडीह थाने के पीछे रहने वाले महेंद्र मिश्रा उर्फ छोटू और देवेंद्र कुमार मिश्रा को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पाते हुए माफिया घोषित किया गया है। दोनों पर छह-छह मुकदमे दर्ज हैं और वाराणसी, चंदौली और जौनपुर जिलों में इनकी आपराधिक सक्रियता रही है।


चौबेपुर में चार अपराधी बने माफिया
चौबेपुर पुलिस ने उगापुर निवासी संदीप उर्फ अभय यादव, मुलायम यादव, अनिल राजभर और अरविंद यादव को गैंगस्टर श्रेणी का अपराधी माना है। गिरोह की कमान संदीप यादव के हाथों में है जिसके खिलाफ वाराणसी और चंदौली के थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं। मुलायम और अरविंद यादव पर पांच-पांच और अनिल राजभर पर चार गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं।


चोलापुर में पशु तस्करी माफिया का पर्दाफाश
चोलापुर पुलिस ने चौबेपुर के ताला बेला निवासी राहुल यादव और चंद्रजीत यादव को पशु तस्करी माफिया के रूप में चिह्नित किया है। राहुल यादव के खिलाफ वाराणसी, जौनपुर और चंदौली के थानों में कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं, वहीं चंद्रजीत यादव पर लंका और चोलापुर थाने में दो मुकदमे चल रहे हैं।

डीसीपी प्रमोद कुमार ने वरुणा जोन के थानेदारों संग बुधवार रात अपराध समीक्षा बैठक की। डीसीपी ने चोलापुर, चौबेपुर और रोहनिया तीनों थानों के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि इन घोषित माफियाओं की गतिविधियों पर निरंतर नजर रखी जाए और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि अपराध और माफियागिरी के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

