असली सोने से नकली बदलने वाले तीन राजस्थानी ठग गिरफ्तार
राजस्थान से आकर करते थे लूटपाट, लाखों का माल बरामद

Apr 2, 2025, 22:09 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। कोतवाली पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नकली सोने को असली बता ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से धोखाधड़ी कर बदले गए 12 लाकेट और 2 अंगूठी (बरामद आभूषण का कुल वजन 138.900 ग्राम) बरामद किया। तीनों ठग लवर राजस्थान के बडौद कांटा, अलवर निवासी चांद वीर, खोपुरिया जिला अलवर निवासी श्याम सुन्दर और खोपुरिया जिला अलवर निवासी कल्लू उर्फ किशन हैं। इन्होंने हाल ही में काल भैरव इलाके में एक सर्राफा को नकली सोने के आभूषण देकर असली आभूषण लिए थे। इसके लिए उन्होंने लड़की की शादी का बहाना बनाया था।
बुधवार को एसीपी प्रज्ञा पाठक ने बताया कि बाबा काल भैरव मंदिर रोड पर स्थित एक सराफा की दुकान में तीन अभियुक्तों ने लड़की की शादी का बहाना बनाकर पुराने सोने के आभूषणों को बदलने की साजिश रची थी। तीन जालसाजों ने दुकानदार को भरोसे में लेकर आभूषण बदले और मौके से फरार हो गए। संदेह होने पर जब दुकानदार ने आभूषणों की जांच कराई, तो पता चला कि आभूषण नकली हैं। इस पर दुकानदार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराया।

इस मामले में जालसाजों की तलाश में लगी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र पार्क के पास मौजूद हैं।सूचना पर इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेरेबंदी कर तीनों अभियुक्तों को पकड़ लिया। एसीपी ने बताया, यह गिरोह विशेष रूप से सोने-चांदी के दुकानदारों को निशाना बनाता था। आरोपी पहले किसी जौहरी की दुकान पर जाकर लड़की की शादी के नाम पर पुराने सोने के आभूषण देकर नए गहने और साड़ी लेने की बात करते थे। इसके बाद दुकानदार को भरोसे में लेकर असली आभूषण के बदले नकली सोने के आभूषण देकर फरार हो जाते थे। जब दुकानदार बाद में आभूषणों की जांच करता था, तो पाता था कि गहनों पर सिर्फ सोने की परत चढ़ाई गई थी।


एसीपी प्रज्ञा पाठक ने बताया - पुलिस की गिरफ्त में आए ठगों ने बताया कि उन्होंने पहले कुछ दिन सर्राफा को अपने विश्वास में लिया। उसके बाद ठगी को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस को इनके पास से 138.9 ग्राम आभूषण मिला है। उन्होंने बताया तीनों की अभी तक कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं मिली है। हम राजस्थान पुलिस से संपर्क में हैं।जानकारी कर इन्हें जेल भेजा जाएगा।



