Movie prime

जुए में बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी, दिन भर फेंटा जाता है ताश का पत्ता

Ad

Ad
 
जुए में बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी, दिन भर फेंटा जाता है ताश का पत्ता
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। जुए की आग में इन दिनों मिर्जामुराद का करधना पोखरे और आसपास का क्षेत्र जल रहा है. दिनभर ताश का पत्ता फेंटा जाता है, जिसकी लत तेजी से युवाओं को लग रही है. यहीं नहीं हर फड़ पर पैसे गिरते है, जिसकी लालच में युवा तेजी से इस ओर आकर्षित हो रहे है. पुलिस की गश्त न होने से इनका मन भी बढ़ा है.

Ad
https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1896635472023322959?t=s1IsIzcN1QWitKSqY0x_3A&s=19

स्थानीय लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि करधना पोखरे पर और आसपास के गांवों के युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ता जा रहा है. उनका कहना है कि जुए के कारण कई परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और युवा पढ़ाई-रोजगार छोड़कर बर्बादी की राह पर बढ़ रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Ad
जुए में बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी, दिन भर फेंटा जाता है ताश का पत्ता
जुए में बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी, दिन भर फेंटा जाता है ताश का पत्ता
जुए में बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी, दिन भर फेंटा जाता है ताश का पत्ता
Ad

Ad