Movie prime
Ad

डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने वाले चाइनीज गैंग का मास्टरमाइंड Proxy अरेस्ट, रिटायर्ड नेवी अफसर को बनाया था निशाना, अब तक 12 की हुई गिरफ्तारी

Ad

 
डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने वाले चाइनीज गैंग का मास्टरमाइंड Proxy अरेस्ट, रिटायर्ड नेवी अफसर को बनाया था निशाना, अब तक 12 की हुई गिरफ्तारी
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। फर्जी ट्राई या सीबीआई अधिकारी बनकर डिजिटल हाउस अरेस्टिंग कर ठगी करने वाले अन्तराष्ट्रीय चाइनीज गैंग के मास्टर मांइड प्रॉक्सी को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तारी की है. पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल व नकदी बरामद किया है. आरोपी टेलीग्राम पर चाइनीज लोगों के साथ जुड़ा था. माधोनगर कॉलोनी (सिगरा) निवासी अनुज कुमार यादव रिटायर्ड नेवी अफसर को डिजिटल अरेस्ट कर 98 लाख रुपए ठगी करने के मामले में पुलिस इस तक पहुंची है.

Ad
Ad
Ad
डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने वाले चाइनीज गैंग का मास्टरमाइंड Proxy अरेस्ट, रिटायर्ड नेवी अफसर को बनाया था निशाना, अब तक 12 की हुई गिरफ्तारी

साइबर थाने की पुलिस ने रिटायर्ड नेवी अफसर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले पूर्व में 11 आरोपियों से पूछताछ और खातों की जांच के दौरान कोल्हुआ चिलवरिया (पयागपुर) बहराइच निवासी निजाम अहमद को गिरफ्तार किया है. यह अपने नीचे तीन से चार लेयर में एजेंट बना चुका है. एडीसीपी क्राइम श्रुति श्रीवास्तव ने बताया कि नेवी अफसर के पैसे छोटे छोटे अमाउंट में चार खातों में गए है. जबकि अभी हम एक ही खाते की जांच कर रहे है, जिसमें 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. यह गैंग काफी बड़ा है और अभी काम की शुरुआत है.

Ad
Ad

ईडी को भी दे रहे है सूचना

एडीसीपी क्राइम श्रुति श्रीवास्तव ने बताया कि कानून में हमारी सीमा निर्धारित है. चूंकि यह पूरा गैंग चाइना से हैंडल हो रहा है तो हम इसकी सूचना ईडी को भी दे रहे है. ठगी के पैसे छोटे छोटे अमाउंट में कई अकाउंट और गेमिंग प्लेटफॉर्म पर भेजे जा रहे है, पैसे क्रिप्टो करेंसी में कन्वर्ट हो रहे है. उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे हम विवेचना को आगे बढ़ेगी हम सबकी गिरफ्तारी करेंगे.

Ad

अब तक हुई गिरफ्तारी

गौशालापुरवा (रामकोटी) जनपद सीतापुर निवासी संदीप कुमार, चकिया (चंदौली) निवासी अभिषेक जायसवाल, विकास सिंह पटेल निवासी हातीपुर (चुनार) मिर्जापुर, कुनाल सिंह पटेल मगरहा (चुनार) मिर्जापुर, संजय यादव लालपुर (जलालपुर) जौनपुर, हर्ष मिश्रा फूलहा (रामगढ़) जनपद मिर्जापुर, नितिन सिंह खानपुर (चुनार) मिर्जापुर, इकबाल खान निवासी कबीर नगर कालोनी (दूर्गाकुंड) भेलुपुर, आदिल खान निवासी बेलबीर (चुनार) मिर्जापुर, दिनेश कुमार निवासी पूरेलला (नेवडिया) जौनपुर और राजेश चौधरी निवासी गढ़ा सैनी (बक्सा) जौनपुर शामिल है.

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB