Movie prime

कोर्ट ने आरोपी शाइन सिटी के मालिक राशिद नसीम को 11 केस में घोषित किया फरार, होगी कुर्की

यूपी में रजिस्टर्ड है 550 केस, 100 केस की जांच कर रही ईवोडब्ल्यू वाराणसी यूनिट
Ad

 
Rashid Nasim Shine City company
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसीभदैनी मिरर। बिहार, वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जिलों में प्लॉट, आवासीय सहित कई लुभावने योजनाओं के नाम पर जनता को अरबों रुपए का चपत लगाने वाली कंपनी शाइन सिटी के मालिक राशिद नसीम को स्पेशल सीजेएम की अदालत ने 11 मुकदमों में फरार घोषित किया है. कोर्ट ने उसके खिलाफ कुर्की के आदेश दे दिए है. उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई एक महीने के भीतर होगी. राशिद के खिलाफ वाराणसी, सोनभद्र, प्रयागराज, लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 550 केस रजिस्टर्ड है, जिसमें से 100 मुकदमों की जांच ईवोडब्ल्यू वाराणसी यूनिट कर रही है.
Royal Hospital
वर्ष 2016 में वाराणसी आए राशिद नसीम ने कैंट थाना क्षेत्र के जेपी मेहता इंटर कॉलेज के पास सर्वोदय कॉम्प्लेक्स में शाइन सिटी का कार्यालय खोला. धीरे-धीरे उसने राजधानी लखनऊ और फिर पूर्वांचल और यूपी के कई जिलों में अपनी पैठ बनाई. इसके बाद बिहार के कुछ हिस्सों में उसने प्लॉट, फ्लैट सहित अन्य कई लुभावनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया. करीब तीन साल बाद यह कंपनी न निवेशकों को पैसे दे पाई और न ही प्लॉट और मकान. कंपनी ने निवेशकों के पैसे हड़प लिए. कंपनी के कर्ता-धर्ताओं के ऊपर वाराणसी के चार थानों कैंट, रोहनिया, सिगरा और मंडुवाडीह में 100 केस रजिस्टर्ड है.
Ad
Dev Bhattacharya
BNS
आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की वाराणसी इकाई के जनसंपर्क अधिकारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा  के मुताबिक शासन स्तर से इन मुकदमों की जांच और कार्रवाई की जिम्मेदारी ईओडब्ल्यू की वाराणसी इकाई को दी गई है. इन कंपनी के करीब 15 आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया जा चुका है, जो जेल में निरुद्ध है.
Ad
ईवोडब्ल्यू के डिप्टी एसपी महेश पांडेय ने कैंट थानों में दर्ज 9 और इंस्पेक्टर विजय प्रकाश यादव ने कैंट के 1 और सोनभद्र के शक्तिनगर थाने में दर्ज 1 केस की जांच की. स्पेशल सीजेएम की अदालत के आदेश से जारी कुर्की की प्रक्रिया की जानकारी दी गई है. आरोपी राशिद नसीम के प्रयागराज के जीटीबी नगर, करेली मूल निवास, सार्वजनिक स्थानों और न्यायालय गेट पर चस्पा कराया गया है. यदि राशिद नसीम एक माह के अंदर न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ तो उसकी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा.
Ad
Abhay Singh
Navneeta
Ad

Ad