वाराणसी: लापता किशोर का कुएं में मिला शव, घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस




वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद के अमिनी गांव(मिर्जामुराद) स्थित बस्ती के बीच एक कुँए में शनिवार की सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया. कुएं से पानी निकालने गए लोगों को खून दिखा, जिसके बाद कुएं में देखा तो शव उतराया मिला. सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने एनडीआरएफ को बुलाई. एनडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत से शव को कुएं से बाहर निकाला.



जानकारी के अनुसार मुकेश प्रजापति का इकलौता पुत्र शनि प्रजापति (15) बीते गुरुवार से गायब था. परिजनों ने इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी थी. परिजनों के अनुसार 24 फरवरी को शनि का कक्षा 10वीं के हिंदी का पेपर था, उसका पेपर सही नही हुआ था उसी दिन से शनि काफी परेशान चल रहा था. आशंका है कि उसी से परेशान होकर अपनी जान दे दिया होगा. वही दूसरी तरफ ये शंक है की ऐसा तो नही किसी ने इकलौता पुत्र की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया हो. घटना की जानकारी मिलने के बाद मां मीरा देवी का रो-रोककर बुरा हाल है.


घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर सुस्ती का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. जिसके बाद मौके पर पहुंची सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति सिंह पटेल व जिला पंचायत सदस्य अमन सिंह ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद करीब 100 फीट गहरे कुएं से शव को एनडीआरएफ ने बाहर निकाला. घटना की सूचना पर एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, राजातालाब थाना प्रभारी अजित कुमार वर्मा भी पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की.



