वाराणसी: पोखरे में उतराया मिला विवाहिता का शव, चार दिन से थी गायब, मोबाइल से पुलिस को मिला दो क्लिप




वाराणसी, भदैनी मिरर। मोबाइल के किश्त को लेकर पति से विवाद के बाद घर से लापता विवाहिता की दिनदासपुर (जंसा) गांव के पोखरे में उतराया मिला. सूचना पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और जंसा थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने काफी मशक्कत के बाद शव को पोखरे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.


जानकारी के अनुसार संजय कुमार की पत्नी रेखा देवी (36) बीते 26 फरवरी को मोबाइल की किश्त को लेकर विवाद हुआ था. रेखा ने भाई कैलाश ने बताया कि संजय ने उसकी बहन को मारा-पीटा था. उसके बाद देर रात वह घर से निकल गई थी. काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला.

शनिवार दोपहर बाद गांव के एक व्यक्ति की भैंस तालाब में चली गई. उसे निकालने के लिए जब वह पोखरे में घुसे तो जलकुंभी के नीचे लाश मिली. शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. मजदूरी करने वाला पति संजय पहुंचा तो देख सन्न रह गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.


मोबाइल में मिला दो क्लिप
थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मृतिका की पांच पुत्रियां है. एक ही शादी हो गई है, जबकि 4 साथ में ही रहती है. पुलिस को मृतिका के मोबाइल से दो क्लिप मिला है. जिसमें घर से निकलने से पहले उसने वीडियो बनाया है. उसने कहा है कि यदि मेरा बेटा होता तो कमाकर खिलाता. इसके साथ ही उसने अपने पति को दोषी न मानने की बात कही है. उसने वीडियो में आर्थिक तंगी की भी बात कही है. फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

