
वाराणसी के बेनिया में कुएं से मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप
जयप्रकाश नगर निवासी युवक का शव राम सिंह कुएं में उतराया मिला, NDRF ने शव को बाहर निकाला, पुलिस ने शुरू की जांच

Jul 8, 2025, 11:40 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर के बेनिया क्षेत्र में स्थित अखाड़ा राम सिंह के कुएं में एक युवक का शव मिलने से सोमवार सुबह क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने कुएं में उतराया शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। 
सूचना पाकर पियरी चौकी प्रभारी संदीप सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। शव कुएं से निकालने के लिए NDRF की टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला।
थाना प्रभारी चौक विमल मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की गई। मृतक की पहचान विजय (32 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय सीताराम, निवासी जयप्रकाश नगर पुलिया, थाना सिगरा, वाराणसी के रूप में हुई है।



पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है कि यह हादसा है या फिर किसी अन्य कारण से युवक की मौत हुई है।


