अजब-गजब लोग : तिलक में 21 लाख लिए, फिर शादी किसी और से कर दी, केस दर्ज
युवती के पिता ने छह लोगों को किया नामजद

Mar 26, 2025, 09:56 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। सगाई और तिलक की फिर शादी किसी और से कर दी. तिलक में 21 लाख रुपए नगदी ली डिमांड बढ़ा तो युवती के पिता ने असमर्थता जताई, फिर युवक के पिता ने बेटे की शादी कही और कर दी. पीड़ित पक्ष ने मंडुवाडीह थाने में केस दर्ज करवाया है. उधर, पुलिस जांच में जुट गई है. युवती के पिता का कहना है कि इससे हमें आर्थिक, सामाजिक और मानसिक आघात पहुंचा है.

सेंट जॉन कॉलोनी (मड़ौली) मंडुवाडीह निवासी युवती के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी शंकरधाम कॉलोनी (कबीर नगर) निवासी संजय द्विवेदी के पुत्र हर्ष द्विवेदी से तय की थी. सब कुछ सही चल रहा था. दोनों परिवारों ने हंसी-खुशी सगाई की और फिर तिलक भी हुआ. युवती के पिता का आरोप है कि दुल्हा पक्ष की मांग के अनुसार तिलक में हर्ष के पिता संजय को उन्होंने 21 लाख रुपए नगद और पूरे आयोजन में करीब 23.35 लाख रुपए खर्च हुए. कुल अब तक 44.35 लाख रूपये खर्च हो गए है.

युवती के पिता का आरोप है कि एक दिन कश्मीरीगंज निवासी अगुआ अजय दुबे और उनकी पत्नी अनीता दुबे घर पहुंची और शादी के लिए 21 लाख रुपए और देने की बात कही. अगुआ की बात सुनकर युवती के परिवार वालों ने सोचा कि क्यों न चलकर सीधे हर्ष के परिजनों से बात की जाए. आरोप है कि संजय और उसकी पत्नी सरिता 21 लाख रुपये और देने पर ही शादी करने की बात पर अड़े रहे. बात न मानने पर सरिता और उसकी बेटी अदिति ने उनकी पत्नी से गालीगलौज और हाथापाई कर उन्हें घर से भगा दिया.

पुलिस को दी गई तहरीर में युवती के पिता ने बताया कि हाल ही में पता चला है कि 12 मार्च को संजय और सरिता ने बेटे हर्ष की शादी लखनऊ जाकर किसी अन्य युवती से कर दी है. उधर, इस संबंध में मंडुवाडीह थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


