
गेस्ट हॉउस में चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 युवती सहित 10 हिरासत में, शक्तिवर्धक दवा सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद
हुक्काबार भी हो रहा था संचालित , एसओजी 2 का ताबड़तोड़ एक्शन जारी




वाराणसी,भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी में गठित एसओजी 2 का एक्शन लगातार जारी है। बुधवार को एसओजी-2 ने एक गेस्ट में संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। टीम का नेतृत्व डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने किया है। गेस्ट हॉउस से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री सहित शक्तिवर्धक दवाइयां बरामद की है। मौके से 4 युवती सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सभी को फूलपुर थाने पहुंचाने के साथ ही फिल्ड यूनिट से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करवा रही है।


जानकारी के अनुसार फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर में आंशिका गेस्ट हाउस में देह व्यापार चलने की सटीक सूचना एसओजी-2 मिली थी। जिसके बाद एसओजी की टीम ने धावा बोल दिया। मौके से पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक सहित 6 पुरुष और 4 युवतियों को पकड़ा। पुलिस ने जब गेस्ट हॉउस की तलाशी ली तो होटल में देह व्यापार के साथ हुक्का बार भी चला रहा था। पुलिस को मौके से कई हुक्का और उसमें प्रयोग होने वाली सामग्री मिली। तलाशी के दौरान पुलिस को इस्तेमाल और नए कंडोम, शक्तिवर्धक दवाएं भी बरामद हुई है। हिरासत में ली गई युवतियों में 1 लड़की पटना, 1 आजमगढ़ और 2 वाराणसी की है।


अभियान और होगा तेज
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि एसओजी 2 टीम की यह दूसरी सफलता है। इसके पहले चितईपुर में दो स्पॉ सेंटर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया था। आज गेस्ट हॉउस का संचालक भी पकड़ा गया है। सम्बंधित थाने में केस दर्ज करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में यह अभियान अभी और तेज किया जाएगा।


