Movie prime

UP में स्पा की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, छह कॉलगर्ल समेत आठ गिरफ्तार, सरगना फरार

Ad

 
news photo 1
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। कर्मचारीनगर चौराहे पर स्थित एक तीन मंजिला मकान में गैलेक्सी स्पा की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा था। रविवार दोपहर करीब 12 बजे सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव और थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ छापा मारकर छह कॉलगर्ल और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Ad

 

खास कमरे में होता था सौदा

छानबीन में सामने आया कि मकान को तीन मंजिला स्पा की तरह तैयार किया गया था, जिसमें अलग-अलग कमरे बनाए गए थे। ग्राहक जब स्पा में आते थे, तो वहीं ‘सैटिंग’ होती थी और कॉलगर्ल के साथ सौदा तय करके कमरे में भेज दिया जाता था। मोबाइल पर भी कॉलगर्ल से संपर्क कर लोग सीधे वहां पहुंचते थे।

Ad
Ad

 

गिरफ्तार अभियुक्त और कॉलगर्ल की पहचान
गिरफ्तार पुरुषों में

सचिन कुमार (निवासी: भोजीपुरा)

किशन कुमार (निवासी: नवदिया सिंघाई)

गिरफ्तार कॉलगर्ल विभिन्न राज्यों की रहने वाली हैं:

झारखंड (दुमका, जरमुंडिया)

सहारनपुर (नदीमपुरा)

बरेली (संजयनगर, बारादरी)

दिल्ली (शास्त्री पार्क)

Ad

मुरादाबाद (पीर का बाजार, कटघर और ठाकुरद्वारा)

 

गैंग की सरगना फरार, मुरादाबाद में था ठिकाना

 

पूछताछ में सामने आया कि गैंग की सरगना झारखंड की रहने वाली महिला है, जो मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में रहती थी और वहीं से इस रैकेट का संचालन करती थी। उसने ही कर्मचारी नगर में मकान किराए पर लिया था। कॉलगर्ल प्रति ग्राहक 1,000 से 2,000 रुपये लेती थीं, जिसमें सरगना का कमीशन भी शामिल होता था। पुलिस को 13,500 रुपये नगद और 10 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।

 

स्पा संचालिका की तलाश जारी

स्पा संचालिका महिला की पहचान कर ली गई है और उसे भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है। फिलहाल वह फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
"स्पा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट को बंद कराया गया है। मौके से गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। फरार महिला की तलाश की जा रही है। स्पा को सील कर दिया गया है।"
सीओ तृतीय, पंकज श्रीवास्तव

life line hospital

Ad

Ad