Movie prime

रामनगर ने संदिग्ध परिस्थिति में मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, सिर पर लगी है चोट 

Ad

 
News crime
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसीभदैनी मिरर। रामनगर (Ramnagar) स्थित दुर्गा मन्दिर (Durga Temple) के समीप काशिराज परिवार की खाली पड़ी जमीन पर खून से लथपथ 50 वर्षीय व्यक्ति का शव (Dead Body) मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने शव मिलते ही हत्या की आशंका जताई.

जानकारी होते ही रामनगर पुलिस (Ramnagar Police) के साथ डीसीपी काशी जोन (DCP Kashi Zone) गौरव वंशवाल (Gaurav banswal) पहुंचे. 

Ad
मौके पर पहुंचे डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने बताया कि मृतक पास में स्थित एक निजी स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड (security guard) की नौकरी करते थे.
BNS
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि सिर पर गंभीर चोट की वजह से हैमरेज हुआ होगा. जिससे मौत हुई है. फील्ड यूनिट को बुलाई गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, रिपोर्ट आने पर ही स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी. मृतक की पहचान श्याम जी पटेल के रुप में हुई है.
Ad
Navneeta
Ad

Ad