

सारनाथ हत्याकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें जुटी, जमीन विवाद के एंगल पर जांच कर रही पुलिस
सारनाथ थाने में मृत कॉलोनाइजर के खिलाफ दर्ज हैं 4 मुकदमे, 40 से अधिक लोगों से पूछताछ, 5 संदिग्ध हिरासत में

Aug 26, 2025, 11:43 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुआ हत्याकांड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। सिंहपुर निवासी कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की सोमवार सुबह दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से कमिश्नरेट पुलिस ने जांच तेज कर दी है।


पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि मृतक महेंद्र गौतम के खिलाफ सारनाथ थाने में चार मुकदमे दर्ज थे, जिनमें सभी मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए हैं। इसके बाद पुलिस हत्या की जड़ जमीन विवाद को ही मानकर आगे बढ़ रही है। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस की 10 टीमें शहर और बाहर दबिश में जुटी है।



पुलिस सूत्रों की मानें तो अब तक 40 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इनमें कॉलोनाइजर, रेस्टोरेंट व होटल संचालक, गेस्ट हाउस मालिक और आसपास के चाय-पान दुकानदार शामिल हैं। प्रॉपर्टी विवाद से जुड़े कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। पुलिस ने अब तक पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है।


21 अगस्त की सुबह सिंहपुर स्थित अरिहंतनगर फेज-2 में बाइक सवार तीन बदमाशों ने महेंद्र गौतम को गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी सिंहपुर रिंग रोड होते हुए हरहुआ-बड़ागांव की ओर फरार हो गए।
हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमों का गठन किया है। सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की मदद ली जा रही है। वहीं, पुराने थानों में तैनात रह चुके इंस्पेक्टरों को भी जांच में शामिल किया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या जमीन के कीमती टुकड़े को लेकर चल रहे विवाद का नतीजा हो सकती है। जांच पूरी होने पर ही सच्चाई सामने आएगी।

