Movie prime
Ad

संभल हिंसा का मास्टरमाइंड शारिक साठा अब पुलिस के निशाने पर, इंटरपोल की मदद से विदेश से लाने की तैयारी

54 से अधिक मुकदमों में वांछित शारिक साठा की दो करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी — संभल पुलिस ने तेज की कार्रवाई

Ad

 
sambhal-violence-mastermind-sharik-satha-interpol
WhatsApp Group Join Now

Ad

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा के मास्टरमाइंड और अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा पर अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, उसकी करीब दो करोड़ की संपत्ति कुर्क करने और रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इंटरपोल की मदद से शारिक साठा को विदेश से भारत लाने की कार्रवाई की जा रही है।

Ad
Ad
Ad

जानकारी के अनुसार, शारिक साठा संभल शहर के मोहल्ला दीपा सराय का रहने वाला है। वह वर्षों से विदेश में रह रहा है और वहीं से उसने पिछले साल हुई संभल हिंसा की स्क्रिप्ट तैयार की थी। साठा ने अपने गुर्गों के जरिए विदेशी और देशी हथियार मंगवाकर हिंसा के दौरान चार लोगों की हत्या कराई थी।

Ad

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, शारिक साठा के खिलाफ 1991 से लेकर अब तक 54 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं - जिनमें गुजरात, दिल्ली, यूपी के कई जिले और अन्य राज्यों में वाहन चोरी, तस्करी और हिंसा के केस शामिल हैं।

14 साल पहले भी हुई थी कुर्की कार्रवाई

करीब 14 साल पहले भी पुलिस ने साठा की संपत्ति कुर्क की थी। हाल ही में अक्टूबर में उसके घर मुनादी कराकर कुर्की नोटिस चस्पा किया गया। सितंबर में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, जिसके बाद अब पुलिस ने एलओसी और इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

Ad

सोने के बिस्कुट वाली फोटो से बढ़ी चर्चा

हाल ही में साठा की विदेशी युवक के साथ सोने के बिस्कुट पकड़े हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इससे उसके गोल्ड स्मगलिंग कनेक्शन को लेकर भी जांच तेज हो गई है।

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि - “शारिक साठा को भारत लाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है। गैर जमानती वारंट जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाएगा।”

गुर्गों ने चलाई थीं विदेशी पिस्टल से गोलियां

24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान शारिक साठा के गुर्गों ने विदेशी पिस्टल से फायरिंग की थी। मौके से विदेशी कारतूस के खोखे भी मिले। गिरफ्तार गुर्गों ने खुलासा किया कि शारिक साठा ने ही भीड़ और पुलिस पर फायरिंग करने का आदेश दिया था और हथियार सप्लाई कराए थे।

संभल पुलिस अब शारिक साठा की विदेश में संपत्ति और नेटवर्क की भी जांच कर रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस केस में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB