सपा ने लोकसभा में उठाया UP में पत्रकार हत्याकांड का मामला, CBI जाँच की मांग




1. एनएच पर दिनदहाड़े गोली मरकर हत्या की जा रही
2. हत्याकांड से प्रदेश में कानून-व्यवस्था का पता चलता है
3. पुलिस के हाथ अभी तक खाली
यूपी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या का मामला सोमवार को लोकसभा में उठाया गया. समाजवादी पार्टी के धौरहरा से सांसद आनंद भदौरिया ने शून्यकाल में कहा कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की जा रही है, इससे राज्य में कानून-व्यवस्था का पता चलता है. उन्होंने आगे कहा कि परिवार में उनके पिता बीमार रहते है, पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे है. मृतक पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपए मुआवजा और सम्पूर्ण घटना की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से करवाई जाए.

बता दें, बीते शनिवार को सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के एनएच पर मोटर साइकल सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. 35 वर्षीय पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई दैनिक जागरण में कार्यरत थे. वह धान खरीददारी में भ्रष्टाचार की ख़बरें क्रमशः प्रकाशित कर रहे थे. पत्रकारों को चार गोलियां मारी गई थी, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई. बदमाशों ने पत्रकार को धक्का मारकर पहले बाइक से गिराया और फिर गोलियों से भून दिया. बदमाश जब यह आश्वस्त हो गए कि पत्रकार मर गया है तब वह वहां से फरार हुए.

पुलिस के हाथ खाली
बीते शनिवार को घटना होने के बाद से अब तक सीतापुर पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस इस घटनाक्रम में ताबड़तोड़ छापेमारी करने का दवा कर रही है. सूत्र बताते है कि पुलिस ने करीब 15 लोगों को उठाकर पूछताछ की है, जिसमे कुछ लेखपाल भी शामिल है. पुलिस ने खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया है. इस संबंध में मोहाली थाने में रिपोर्ट दर्ज है. फिलहाल पुलिस का शक शहर के वैजनाथ नगर कॉलोनी तीन युवकों पर है. जिसमें से एक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. सूत्र बताते है कि यह तीनों भाड़े पर हत्या करने का काम करते है. वह पहले भी कई वारदातों में जेल जा चुके है.


