ट्रैक्टर की चपेट में आने से प्राइवेट गार्ड की मौत, परिजनों में कोहराम




वाराणसी,भदैनी मिरर। लोहता थाना क्षेत्र के केराकतपुर गांव में बुधवार सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जाता है कि केराकतपुर गांव में गम बहादुर राणा अपने परिवार के साथ किराए के मकान पर रहकर लहरतारा स्थित एक ट्रांसपोर्ट में प्राइवेट गार्ड की नौकरी करते थे. बीती रात गम बहादुर गार्ड की ड्यूटी करके सुबह सायकिल से भिटारी की तरफ से अपने घर की ओर जा रहे थे कि केराकतपुर गांव में ट्रैक्टर- टाली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. वहीं पास पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. वहीं घटना की जानकारी जब मृतक की पत्नी व बच्चों को हुई तो दहाड़े मार-मार कर रोने लगे. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को ले लिया गया है, परिजनों की तहरीर पर कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल ट्रैक्टर मालिक व मृतक के परिजनों की बीच सुलह-समझौत की बात चल रही थी.


