वाराणसी में छात्रा से हुए गैंगरेप की घटना को लेकर PM ने जताई नाराजगी, बोले- दोषियों को मिले कठोर दंड




वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 50 वें दौरे पर शुक्रवार सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे. उनकी अगुवानी के लिए मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने की. पीएम ने पुलिस कमिश्नर से छात्रा से गैंगरेप मामले में सवाल-जबाब कर लिया. उन्होंने पूरी घटना की रिपोर्ट पूछी.

पीएम मोदी को बताया गया कि मुख्य अभियुक्त सहित 9 को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही आरोपी का कैफे सील कर दिया गया है. बाकि आरोपियों की गिरफतरि जाएगी. जिस पर पीएम ने दोषियों की पहचान कर कठोरतम दंड सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए मजबूत और ठोस उपाय अपनाने पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए प्रभावी कानून व्यवस्था और सतर्क प्रशासनिक निगरानी आवश्यक है.
यह थी घटना
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दिल दहला देने वाला गैंगरेप केस सामने आया है, जिसको लेकर पीएम मोदी भी गंभीर है. घटना से पहले पीड़िता को पहले शराब और नशीले पदार्थ देकर बेसुध किया गया और फिर लगातार सात दिनों तक हैवानियत का शिकार बनाया. मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी एक सक्रिय सेक्स रैकेट का सरगना है और पीड़िता को वेश्यावृत्ति में धकेलना चाहता था.


