
गर्भवती पत्नी के पेट में किसी और का बच्चा समझ शकी पति ने किए 21 चाकू वार, डॉक्टर भी दहले
कन्नौज के इंदरगढ़ में शक के चलते रजनीकांत ने गर्भवती पत्नी की नृशंस हत्या कर दी, पेट में किए 14 बार चाकू के वार, जीजा के साथ मिलकर शव को घूरे में दबाया




यूपी,भदैनी मिरर। कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र से आई दिल दहला देने वाली घटना में एक पति ने शक के चलते गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी रजनीकांत को शक था कि उसकी पत्नी बबली के गर्भ में किसी और का बच्चा पल रहा है। इसी के चलते उसने नृशंसता की हद पार करते हुए चाकू से 21 बार वार किया, जिनमें 14 बार पेट पर किए गए।


हत्या के बाद आरोपी ने अपने जीजा सुरेन्द्र के साथ मिलकर शव को घर के पीछे घूरे में दबा दिया और थाने जाकर लापता होने की सूचना दी। डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार, गर्दन पर चार, चेहरे पर तीन और पेट पर 14 गहरे घाव पाए गए। चेहरे पर ईंट से भी वार किए गए थे। आरोपी पति रजनीकांत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जीजा सुरेन्द्र फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।


इंदरगढ़ थाना प्रभारी पारुल चौधरी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया गया और जीजा की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

