
प्रयागराज: नर्सरी छात्र के मौत मामले में दो शिक्षिकाओं पर एफआईआर, न्याय न होने पर पिता ने दी आत्महत्या की चेतावनी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान




भाई का खुलासा: टीचर ने थप्पड़ मारा, सिर बेंच से टकराया
उत्तर प्रदेश,भदैनी मिरर। प्रयागराज के नैनी क्षेत्र के महेवा पश्चिम पट्टी स्थित एक निजी स्कूल में नर्सरी के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। गुरुवार को हुई इस दुखद घटना के बाद शुक्रवार रात पुलिस ने स्कूल की दो अज्ञात शिक्षिकाओं के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे के निजी अंगों में चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे यौन उत्पीड़न की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस द्वारा इस एंगल से भी जांच की जा रही है। मृतक छात्र के पिता ने शुक्रवार को प्रेस के सामने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा, "अगर हमें न्याय नहीं मिला, तो हम आत्मदाह कर लेंगे।"


सुबह स्कूल गया, शाम तक शव बनकर लौटा
महेवा पश्चिम पट्टी निवासी किराना व्यापारी का ढाई साल का बेटा महेवा के एक निजी स्कूल में नर्सरी में पढ़ता था। गुरुवार सुबह मां बच्चे को रोज की तरह स्कूल छोड़कर आई थीं। कुछ ही देर बाद पिता के पास स्कूल से कॉल आया कि बच्चा बेहोश हो गया है। जब माता-पिता स्कूल पहुंचे, तो देखा कि बच्चे के सिर पर चोट का निशान था। वे उसे लेकर पहले एक निजी डॉक्टर, फिर एक निजी अस्पताल गए, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। इसके बाद एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों के निशान
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे के आईब्रो के पास कट, जीभ पर चोट, और निजी अंगों में गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। ये संकेत यौन उत्पीड़न की ओर इशारा करते हैं। हालांकि, परिजनों ने तहरीर में यौन हिंसा का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया है, लेकिन पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
डीसीपी यमुनापार विवेक चंद्र यादव ने बताया, “पोस्टमार्टम में जो चोटें पाई गई हैं, उनसे यौन हिंसा से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल मामले की गहनता से जांच जारी है।”
स्कूल प्रबंधन फरार, स्कूल में ताला
घटना के बाद से स्कूल बंद है और उसका प्रबंधक फरार बताया जा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के अनुसार, शुक्रवार को स्कूल बंद था, जिससे जानकारी नहीं मिल सकी। खंड शिक्षा अधिकारी चाका नरेन्द्र देव मिश्रा को स्कूल की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। शनिवार को बीईओ स्कूल का निरीक्षण करेंगे।
पिता की पीड़ा: न्याय न मिला तो आत्मदाह करूंगा
बच्चे के पिता ने शुक्रवार को रोते हुए मीडिया से कहा, “जब मैं स्कूल पहुंचा तो एक मैडम मेरे बच्चे को गोद में लिए खड़ी थीं। हम कई अस्पतालों में भागते रहे, लेकिन मेरा बच्चा नहीं बच सका। पोस्टमार्टम के नाम पर उसे शवों के बीच लेटा दिया गया। न्याय की उम्मीद में मैंने चीरफाड़ करवाई, नहीं तो ऐसा नहीं करने देता। आज तक मुझे यह नहीं बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुझे कब और कैसे मिलेगी।”
टीचर ने थप्पड़ मारा, सिर बेंच से टकराया
मृतक छात्र के बड़े भाई ने बताया कि, “मैं ऊपर की क्लास में पढ़ता हूं और अक्सर अपने भाई से मिलने नीचे आता था। गुरुवार को मैंने देखा कि एक मैडम ने उसे थप्पड़ मारा जिससे उसका सिर बेंच से टकरा गया और खून बहने लगा। उसकी जीभ से भी खून निकलने लगा था।”
पुलिस स्कूल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि घटना की वास्तविकता सामने लाई जा सके। साथ ही, स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।

