वाराणसी: लंका में मिला पेड़ से लटकता अधेड़ का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस




वाराणसी, भदैनी मिरर। बजबजा प्लांट (रमना) में अधेड़ का पेड़ से लटकता शव मिलने से हड़कंप मचा है. मौके पर पहुंची पुलिस शव ने साक्ष्य संकलन करवाकर शिनाख्त की कोशिश कर रही है.

प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि ग्राम प्रधान रमना आरती पटेल ने पुलिस को सूचना दी कि बजबजा एनटीपीसी प्लांट की तरफ जाने वाले आरसीसी रोड के पास बबुरानी में एक बबूल के पेड़ से एक शव फंदे से लटका हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से शिनाख्त की कोशिश की लेकिन किसी ने पहचान नहीं की. मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष के लगभग है. साक्ष्य संकलन के बाद शव को फंदे से उतारा गया और तलाशी ली गई तो ऐसा कोई दस्तावेज भी नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके. लंका पुलिस ने अपील की है कि यदि मृतक के बारे में किसी को जानकारी हो तो वह 9454404390 पर कॉल कर जानकारी दें.




