सोयाबीन की सब्जी पर पति का फूटा गुस्सा: सिद्धार्थनगर में पत्नी की ईंट से कूचकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
बोकनार गांव में मामूली विवाद ने ले ली जान - रात 8 बजे पति ने गुस्से में पत्नी के सिर पर ईंट से किया वार, पुलिस ने किया खुलासा

सिद्धार्थनगर। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मामूली विवाद ने एक महिला की जान ले ली। चिल्हिया थाना क्षेत्र के बोकनार गांव में शुक्रवार रात सब्जी को लेकर शुरू हुई तकरार हत्या में बदल गई। पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी पति को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है।



एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे 32 वर्षीय हाजरा का शव गांव के बाहर बनी झोपड़ी में मिला। उसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे, जिससे यह स्पष्ट था कि किसी भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या की गई है। मृतका अपने पति कमरुद्दीन पुत्र स्व. अमीन के साथ उसी झोपड़ी में रहती थी।

घटना के बाद कमरुद्दीन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर 112 नंबर पर सूचना दी और दावा किया कि वह चिल्हिया से लौटकर आया तो पत्नी मृत अवस्था में मिली। संदेह होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की, लेकिन वह बार-बार एक ही कहानी दोहरा रहा था।
एएसपी ने बताया कि कमरुद्दीन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर चिल्हिया पुलिस और एसओजी को जांच में लगाया गया। पूछताछ में उसके बयान संदिग्ध पाए जाने पर उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई।

लगातार दबाव बनाने पर आरोपी टूट गया और पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि घर पहुंचने पर जब उसने पूछा कि खाने में क्या बना है, तो पत्नी ने सोयाबीन की सब्जी की बात कही। इस बात पर वह भड़क गया, कहासुनी हुई और गुस्से में उसने पास पड़ी दो ईंटों से पत्नी के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दो ईंटें और खून से सनी जींस पैंट बरामद की है। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

