Movie prime

नज़र उतारने के बहाने किन्नर और साथियों ने उड़ाई महिला की सोने की चेन, थाने में पड़ी तहरीर 

शिवपुर क्षेत्र की घटना, पुलिस पर कार्रवाई में टालमटोल का आरोप

Ad

 
news photo
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र के कोईरान चमाव इलाके में बुधवार को नजर उतारने के बहाने एक महिला को ठग लिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि किन्नर और उसके तीन साथियों ने मिलकर घर में मौजूद महिला को झांसे में लेकर उसके गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र पार कर दिया।

Ad

पीड़िता के देवर राजू पटेल ने इस संबंध में शिवपुर थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर तीन पुरुषों के साथ एक किन्नर उनके घर आया। उस वक्त घर में उनकी मां और भाभी ही मौजूद थीं। किन्नर ने उनकी भाभी से कहा कि वह उन पर किसी की 'नजर' देख रहा है, और वह उतारना चाहता है।

Ad
Ad

कथित 'नजर उतारने' की प्रक्रिया के तहत किन्नर ने लाल मिर्च और चावल से महिला के सिर के चारों ओर घुमाने की क्रिया शुरू की और इसी दौरान झांसे में लेकर महिला के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र गायब कर दिया। घटना के कुछ देर बाद महिला को जब आभूषण न होने का एहसास हुआ, तो वह घबरा गई और चुप रही। शाम को जब देवर घर पहुंचा तो उसने पूरे मामले की जानकारी दी।

Ad

राजू पटेल ने बताया कि उन्होंने तत्काल शिवपुर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस टालमटोल कर रही है और उचित कार्रवाई नहीं कर रही।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं, जिसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

life line hospital
 

Ad

Ad