Movie prime

मेरी ट्रक रोज बिना पैसे दिए टोल पास करेगी, सलामती चाहते हो तो रोकना नहीं, टोलकर्मी को मिली धमकी 

कैथी टोल प्लाजा के मैनेजर ने दर्ज करवाई एफआईआर 
Ad

 
Toll Plaza
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसीभदैनी मिरर। कैथी टोल प्लाजा के कर्मचारियों को धमकी देकर ट्रक पास करवाने और गाली-गलौज करने के मामले में दो के खिलाफ चौबेपुर थाने में केस दर्ज किया गया है. मैनेजर ने दो युवकों के खिलाफ नामजद शिकायत की है. पुलिस ने केस रजिस्टर्ड कर जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के अनुसार खिजिरपुर (करण्डा) गाजीपुर निवासी राकेश कुमार यादव कैथी टोल प्लाजा के मैनेजर है. पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि 21 मार्च की रात करीब साढ़े दस बजे कैथी टोल प्लाजा के बूथ 5 पर बुलेट सवार दो युवक स्वराज यादव और सौरव यादव पहुंचे. बूथ कर्मचारी को धमकाते हुए गालियाँ दी. कहा कि बूथ उठाओ बिना शुल्क दिए हमारी गाड़ियां निकलेंगी. 
Ad
BNS
ओवर लोड 5 ट्रक निकाले
मैनेजर का आरोप है कि कर्मचारी ने मना किया तो धमकी देते हुए दोनों युवकों ने कहा कि बूथ उठाओ नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे. बूथ कर्मचारी के बार-बार मना करने के बाद भी स्वराज यादव द्वारा बूथ को तोडते हुए ओवर लोड पाँच ट्रक बिना शुल्क दिये पास करा दिये गए. जिससे भारत सरकार के राजस्व की हानि हुई. 
Ad
Navneeta
रोज निकलेंगी हमारी गाड़ियां 
आरोप है कि दोनों मनबढ़ जाते-जाते यह कह गए कि उनकी रोज गाड़ियां बिना टोल शुल्क दिये जाएंगी. अगर टोल का संचालन करना है या टोल चलाना है और जिन्दा रहना है तो मेरी ट्रक नही रोकना. यह भी आरोप लगाया कि वह दोनों दो दिन पहले भी बूथ मैनेजर जितेन्द्र चौहान को टोल आफिस में आकर धमकी दिये थे कि अपनी जान की सलामती चाहते हो या नौकरी करना है तो हमारी जो ट्रक निकलती है उसे निशुल्क जाने देना. पुलिस ने केस रजिस्टर्ड कर लिया है.
Ad
Ad

Ad