
Muzaffarnagar Murder Case: दोस्त की गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करना पड़ा महंगा, प्रेमी ने आगबबूला होकर उतार दिया मौत के घाट




Muzaffarnagar Murder Case : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसमें दोस्ती के नाम पर धोखा देने वाले युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। एक युवक ने अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, जिसका खौफनाक अंजाम उसकी मौत के रूप में सामने आया।


ब्लैकमेलिंग से नाराज प्रेमी ने रची हत्या की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि खानपुर गांव निवासी अनुज नामक युवक ने अपने ही दोस्त अक्षय के मोबाइल से उसकी गर्लफ्रेंड की तस्वीरें और नंबर चुपके से हासिल कर लिए थे। इसके बाद अनुज लगातार युवती को कॉल कर मिलने का दबाव बना रहा था।
जब युवती ने ये बात अपने प्रेमी अक्षय को बताई, तो वह गुस्से से आगबबूला हो गया। पहले उसने अनुज को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब अनुज नहीं माना तो अक्षय ने प्रेमिका और अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।


सुनसान जगह बुलाकर की गई निर्मम हत्या
20 जुलाई की शाम युवती ने कांवड़ देखने के बहाने अनुज को एक सुनसान जगह गुरुकुल स्कूल के पीछे एक बंद शराब ठेके पर बुलाया। वहां पहले से घात लगाए बैठे अक्षय और उसके साथी दीपक, अमन व एक नाबालिग ने मिलकर चाकू से अनुज की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

दो दिन बाद जंगल में मिला खून से लथपथ शव
घटना के दो दिन बाद अनुज का शव मंसूरपुर थाना क्षेत्र के जंगल में खून से सना हुआ मिला। पुलिस को शुरू में यह एक ब्लाइंड मर्डर लगा, लेकिन जब बारीकी से जांच की गई तो मामला सामने आया और एक-एक कर आरोपी पकड़ में आ गए।
48 घंटे में खुलासा, हत्या में इस्तेमाल चाकू और मोबाइल बरामद
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी। जांच के दौरान टीम ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें मुख्य आरोपी अक्षय, उसकी प्रेमिका, दो युवक और एक नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। साथ ही, आरोपियों के मोबाइल फोन को सीज कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

