मुस्कान-साहिल की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, दोनों एक दूसरे को देखे तो हो गए भावुक




यूपी,भदैनी मिरर। मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की कोर्ट में पेशी हुई. सीजेएम कोर्ट में दोनों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी. कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 15 अप्रैल मुकर्रर कर दी.

साहिल और मुस्कान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी के दौरान ढाई मिनट तक साथ रहे. दोनों ने एक दूसरे को देखा तो भावुक हो गए. लेकिन दोनों एक दूसरे से बातचीत नहीं कर पाए.
नीले ड्रम में भर दिया था शव
बीते 3 मार्च को ब्रम्हपुरी के इंद्रानगर में सौरभ की घर के भीतर ही उसकी पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल ने हत्या कर दी थी. सौरभ के सिर को धड़ से अलग कर दिया था, कलाई से दोनों हाथों को भी अलग कर दिया था. दोनों ने शव के चार टुकड़े कर दिया था. दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं बनी तो 4 मार्च को शव के चार टुकड़ो को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से जमा दिया था.


