मुख्तार गैंग का शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया मुठभेड़ में ढेर, ढाई लाख का घोषित था इनाम
5 सालों से पुलिस कर रही थी तलाश, दर्ज थे 23 केस

Mar 30, 2025, 00:13 IST

WhatsApp Group
Join Now


यूपी, भदैनी मिरर। मुख्तार गैंग के शार्प शूटर और ढाई लाख का इनामी अनुज कन्नौजिया मुठभेड़ में मारा गया है. जमशेदपुर में यूपी एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम को सफलता मिली है. इसकी जानकारी यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने दी है.
जानकारी के अनुसार अनुज कन्नौजिया पर 2 लाख 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी अनुज कन्नौजिया की तलाश कई दिनों से यूपी पुलिस के अलावा एसटीएफ कर रही थी. उस पर करीब 23 मुकदमे दर्ज थे. शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का निवासी था. शार्प शूटर के ऊपर मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर जिले के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में 23 मुकदमे दर्ज हैं.

पिछले पांच सालों से अनुज कन्नौजिया की तलाश चल रही थी. जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी अनुज कन्नौजिया पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंग का सहयोगी और शार्प शूटर था. वह पांच साल से अधिक समय से पुलिस टीम को चकमा देकर फरार था. अनुज कन्नौजिया के ऊपर एक लाख रुपए इनाम की धनराशि थी, लेकिन बीते गुरुवार को डीजीपी यूपी कार्यालय से इनाम की धनराशि बढ़ाकर ढाई लाख रुपए कर दी गई थी.





