UP : प्रेम प्रसंग में हुई थी हिस्ट्रीशीटर की हत्या, मुठभेड़ में घायल आरोपी ने उगले राज
प्रेमिका के पति ने दी थी सुपारी, गिरफ्तार आरोपियों ने बीच रास्ते गोली मारकर उतारा था मौत के घाट

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में हुए हिस्ट्रीशीटर राजेश सिंह उर्फ मंटू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शनिवार देर रात रानीपुर थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव के पास पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपी विवेक गोंड मुठभेड़ में घायल हो गया, जबकि उसका साथी मृत्युंजय राजभर गिरफ्तार कर लिया गया।



पुलिस के मुताबिक, दोनों पर 26 अक्टूबर की शाम पिरुआ गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर राजेश सिंह उर्फ मंटू की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। मुठभेड़ के बाद पूछताछ में दोनों ने हत्या से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया।
प्रेम संबंध बना हत्या की वजह
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि राजेश सिंह का रानीपुर निवासी राजेश यादव की पत्नी से प्रेम संबंध था। हिस्ट्रीशीटर होने के कारण कोई उसका विरोध नहीं करता था। इससे नाराज पति राजेश यादव ने विवेक गोंड और उसके साथियों को मंटू की हत्या की सुपारी दी।

26 अक्टूबर की शाम जब मंटू पिरुआ गांव से लौट रहा था, तब घात लगाकर बदमाशों ने बीच रास्ते उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस मुठभेड़ में खुला राज
सीओ मुहम्मदाबाद गोहना शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या में शामिल आरोपी रानीपुर की ओर जा रहे हैं।
पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी की। विवेक गोंड ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। उसका साथी मृत्युंजय राजभर मौके पर ही गिरफ्तार हो गया।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
- विवेक गोंड - रानीपुर थाना क्षेत्र का निवासी, चार आपराधिक मुकदमे दर्ज
- मृत्युंजय राजभर - मिर्जापुर गांव निवासी, सात आपराधिक मामले दर्ज
दोनों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस अब राजेश यादव की भूमिका की भी जांच कर रही है, जिसने हत्या की सुपारी देने की बात स्वीकार की है।


