शादी में आई मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार
रामनगर की घटना, रिश्तेदार है आरोपित

Apr 21, 2025, 09:20 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी,भदैनी मिरर। शादी समारोह में शामिल होने आई 3 वर्षीया मासूम से रविवार रात दुष्कर्म के प्रयास की खबर ने सबको झकझोर दिया. घटना की जानकारी होने पर परिजनों और बारातियों ने जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी और रामनगर पुलिस पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की.
जानकारी के अनुसार कोचस (बिहार) की रहने वाली युवती की शादी पंचवटी (रामनगर) वाराणसी में तय हुई थी. रविवार को पंचवटी स्थित एक लॉन से दोनों की शादी हो रही थी. शादी के लिए लड़की पक्ष वाले अशोक वाटिका लान में आए थे, वधू की बहन की तीन साल की बेटी भी परिवार के साथ आई थी. रात दस बजे जब बारात आ रही थी इसी दौरान मासूम का मौसेरा मामा उसे लान के पास सुनसान जगह पर ले गया. उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. मासूम की चीख पुकार सुनकर लान में मौजूद कुछ लोग उस तरफ गए तो वहां का दृश्य देखकर हैरान रह गए.

नजारा देखकर लोगों ने उसकी पहले जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई. पिटाई से घायल आरोपित को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मेडिकल परीक्षण के बाद स्थिति स्पष्ट होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.



