
Lucknow Murder : बेटी पर सौतेले बाप को हुआ लड़के से फोन पर बात करने का शक, चाकू गोदकर बेरहमी से की हत्या




Lucknow Murder : लखनऊ के विज्ञानपुरी कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी सौतेली बेटी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतका 22 वर्षीय सिमरन एमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा थी और बीसीए की पढ़ाई कर रही थी।
मां की दूसरी शादी से नाखुश थी बेटी
सिमरन के पिता जागेश राजपूत बीएएमएस डॉक्टर थे, जिनकी 2014 में मौत हो गई थी। पिता के गुजर जाने के बाद उनकी पत्नी रेखा राजपूत ने 2020 में विकास चंद्र पांडेय से दूसरी शादी कर ली। शादी के बाद विकास इसी घर में रहने लगा।
सिमरन को यह रिश्ता कभी स्वीकार नहीं था। वह बार-बार कहती थी कि यह घर उसके पिता का है और विकास को यहां रहने का कोई हक नहीं है। इसको लेकर आए दिन सिमरन और विकास के बीच कहासुनी होती थी।


मोबाइल पर बात करने को लेकर विवाद, फिर हमला
सोमवार शाम सिमरन घर पर मोबाइल देख रही थी। विकास को शक हुआ कि वह किसी लड़के से बात कर रही है। इसी बात पर वह भड़क गया और किचन से चाकू लेकर आया। गुस्से में उसने सिमरन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। रेखा बीच-बचाव करने आईं तो उनकी हथेली में भी चाकू लग गया।
घायल सिमरन घर से भागी, लेकिन आरोपी ने घर के पार्किंग क्षेत्र में पकड़कर फिर हमला कर दिया। सिमरन की मौके पर ही मौत हो गई।


"बेटी को घर से निकालने का दबाव डालते थे" - मां
रेखा राजपूत ने बताया कि शादी के बाद से ही विकास बेटी सिमरन को घर से निकालने का दबाव बनाता रहता था। वह अक्सर उसकी शिकायत करता कि उसका चाल-चलन ठीक नहीं है। रेखा ने कई बार समझाया कि यह घर उनकी बेटी का भी है, लेकिन विकास इस बात को कभी नहीं मानता था।
जायदाद को लेकर भी था विवाद
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि विकास की नीयत मकान और संपत्ति पर भी थी। सिमरन को इस बात की आशंका थी, और वह अक्सर कहती थी कि यह प्रॉपर्टी उसके पिता की है।

आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
घटना के बाद आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जायदाद को लेकर विवाद, बेटी द्वारा दूसरी शादी का विरोध और आपसी झगड़े इस हत्या की मुख्य वजह बन सकते हैं। मामले की विस्तृत जांच चल रही है।

