
25 शादियां और हर बार धोखा, हर 8वें दिन नए दूल्हे से रचाती शादी, 'लुटेरी दुल्हन' का कारनामा जान पुलिस भी रह गई दंग




भोपाल। राजस्थान पुलिस ने 'लुटेरी दुल्हन' के नाम से फेमस अनुराधा पासवान को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला पर आरोप है कि उसने अलग-अलग नाम और पहचान के जरिए करीब 25 पुरुषों से फर्जी शादी कर उन्हें ठग लिया। शादी के कुछ ही दिनों बाद वह नकदी, गहने और कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी।

ऐसे रचती थी लूट की साजिश
पुलिस के मुताबिक, अनुराधा बेहद शातिर तरीके से पहले अपना नाम, पहचान और शहर बदलती थी। फिर एजेंट्स की मदद से अपने लिए "वर" तलाशती। वह खुद को बेहद गरीब और बेसहारा बताकर पुरुषों और उनके परिवारों की सहानुभूति बटोरती थी। शादी आमतौर पर मंदिर में सादगी से रचाई जाती थी ताकि खर्च कम हो और शक न हो।


शादी के बाद कुछ दिन वह ससुराल में बेहद अच्छे व्यवहार और सेवा भाव से रहती थी। जब पूरा परिवार उसका विश्वास जीत लेता, तो एक दिन वह खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर सभी को बेहोश कर देती और गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान समेटकर गायब हो जाती।
फर्जी दूल्हे के जरिए बिछाया गया जाल
पुलिस ने इस बार अनुराधा को पकड़ने के लिए एक खास रणनीति बनाई। एक कांस्टेबल को नकली दूल्हा बनाकर एजेंट के पास भेजा गया। एजेंट ने जब महिला की तस्वीर दिखाई, तो पुलिस ने एजेंट का पीछा करते हुए महिला की पहचान की और आखिरकार उसे भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया।

विष्णु शर्मा की आपबीती
सवाई माधोपुर निवासी विष्णु शर्मा ने 20 अप्रैल को अनुराधा से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया था। यह शादी एजेंट पप्पू मीना के माध्यम से तय हुई थी, जिसे विष्णु ने दो लाख रुपये भी दिए थे। शादी के महज दो हफ्तों के भीतर अनुराधा 1.25 लाख रुपये के गहने, 30 हजार रुपये नकद, और 30 हजार का मोबाइल फोन लेकर भाग गई।
विष्णु ने बताया कि वह ठेले पर सामान बेचकर गुजारा करता है। उसने मोबाइल उधार लेकर खरीदा था, लेकिन वह भी महिला ले उड़ी। अब उसके पास न पैसा बचा है, न सम्मान।
पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने के लिए अनुराधा से पूछताछ कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उसके बाकी कारनामे और एजेंटों का जाल भी सामने आएगा। पुलिस ने अन्य पीड़ितों से भी आगे आकर शिकायत करने की अपील की है।

