किशोरी से छेड़खानी मामले में कोतवाली पुलिस की सख्त कार्रवाई, 5 नामजद, 102 अज्ञात पर मुकदमा
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित


Mar 7, 2025, 10:06 IST


1. हमला कर आरोपी को छुड़ाने का आरोप
2. पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार
3. पुलिस ने दो एफआईआर की दर्ज
4. क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात
वाराणसी, भदैनी मिरर। कुतबनशहीद इलाके में गुरुवार को बजरंग दल के एक नेता की 13 वर्षीय बेटी के से एक युवक ने छेड़खानी की। किशोरी ने आरोपी को पकड़कर शोर मचाया, जिससे स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
हमलाकर आरोपी को भगाया
आरोप है कि छेड़खानी के आरोपी के समर्थन में करीब 100 लोग जमा हो गए और उन्होंने मारपीट, हंगामा और पथराव करते हुए युवक को छुड़ा लिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया।

नामजद सहित अज्ञात पर केस
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद और 102 अज्ञात लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अंबिया मंडी क्षेत्र के एयाज अहमद, गुलजार अहमद, हाशिम, मोहम्मद अहमद, वकील अहमद, जुनैद अहमद, हाजी सलीम और गुड्डू उर्फ मोहम्मद शामिल हैं।

डिप्टी सीएम के काफिले के सामने प्रदर्शन की कोशिश
घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता कोतवाली थाने में एकत्र हो गए। इसी दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक विश्वनाथ धाम दर्शन-पूजन के लिए जा रहे थे। नाराज कार्यकर्ताओं ने मैदागिन चौराहे पर पहुंचकर डिप्टी सीएम के काफिले के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने रोक लिया.

पुलिस ने दर्ज किए 2 एफआईआर
किशोरी के पिता की तहरीर पर छेड़खानी के मामले में रिजवान, गुड्डू और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, मारपीट में घायल राहुल प्रजापति की शिकायत पर बेलाल, सलीम समेत अन्य आरोपियों पर हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
डीसीपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे
इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल पुलिस बल और अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार और आक्रोशित लोगों को भरोसा दिलाया कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा।
गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि छेड़खानी का मुख्य आरोपी बेलाल है। अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी गई हैं।

