UP में पत्रकार हत्याकांड ने कानून-व्यवस्था पर उठाये सवाल, अजय राय बोले- प्रदेश में चल रहा जंगलराज




1. पत्रकार को 4 गोली लगने की पुष्टि
2.कांग्रेस ने की 1 करोड़ आर्थिक मदद की मांग
3. मृतक पत्रकार की सरकारी नौकरी की मांग
यूपी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में धान खरीददारी में भ्रष्टाचार की ख़बरें छापने वाले दैनिक अखबार के पत्रकार राघवेंद्र बायजेपी की दिनदहाड़े चार गोली मारकर हत्या से यूपी की चुस्त-दुरुस्त कानून के दावे की पोल खोल दिया है. पत्रकार हत्याकांड से उसका परिवार टूट गया है. सीतापुर में हाईवे पर बदमाशों ने पत्रकार को धक्का मारकर पहले बाइक से गिराया और फिर गोलियों से भून दिया. पत्रकार को चार गोली मारी गई है, इसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हो गया है.

युवा पत्रकार राघवेंद्र बायपेयी की हत्या से सीतापुर के स्तब्ध है, तो वहीं विपक्ष अब सरकार पर निशाना साधने लगा है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सीतापुर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी. भरोसा दिया कि कांग्रेस पत्रकार परिवार के साथ खड़ी है. अजय राय ने कहा कि यूपी में जंगलराज चल रहा है. जब सच दिखाने वाला पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है तो फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े होंगे ही. अजय राय ने सरकार से हत्यारों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की है साथ ही मृतक परिजनों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार में उनकी धर्म पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की.

सपा ने भी उठाये सवाल
समाजवादी पार्टी ने भी अपने एक्स हैंडल से घटना पर सरकार को घेरा है. समाजवादी पार्टी ने एक्स पर लिखा की- "क्या यही है 'डबल इंजन' सरकार की कानून व्यवस्था? पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई को गोलियों से भून दिया गया और सरकार खामोश है। अगर एक पत्रकार सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा? दोषियों के खिलाफ हो कठोरतम कार्रवाई।


