मैनपुरी मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र ढेर
तड़के सुबह हुई मुठभेड़, STF और थाना एलाऊ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Apr 29, 2025, 10:36 IST

WhatsApp Group
Join Now


फायरिंग के दौरान पेट में लगी गोली, अस्पताल ले जाते समय मौत
मैनपुरी। थाना एलाऊ क्षेत्र के तारापुर-दिलाखर मार्ग पर मंगलवार तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हो गया। ढेर हुआ बदमाश हाथरस जिले के पहाड़पुर गांव का निवासी था, जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी।
सुबह-सुबह एसटीएफ आगरा और थाना एलाऊ पुलिस को सूचना मिली कि इनामी बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र इलाके में मौजूद है। सूचना पर एलाऊ थानाध्यक्ष अविनाश त्यागी और एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर दी। खुद को घिरता देख जीतू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी हुई जिसमें एक गोली जीतू के पेट में लगी और वह घायल हो गया।


घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह और सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल जीतू को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
एसपी सिटी ने बताया कि जीतू एक शातिर अपराधी था, जिस पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। उसकी गिरफ्तारी पर हाथरस पुलिस ने ₹1 लाख का इनाम घोषित किया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।



