Movie prime
Ad

Jaunpur Triple Murder: पिता और दो बेटे की नृशंस हत्या मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित, ADG-DIG ने किया था निरीक्षण 

चाभी से खोलकर डीवीआर साथ ले गए हमलावर, आठ टीमें घटना के खुलासा में जुटी 

Ad

 
jaunpur murder
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र में लोहे की चूड़ी की वर्कशॉप में हुई तिहरी हत्या, बेटे ने दी मुखाग्नि, एसपी ने लापरवाही पर थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित।

वाराणसी/जौनपुर,भदैनी मिरर। जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर कांध गांव में सोमवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। लोहे की चूड़ी बनाने वाली एक वर्कशॉप में पिता लालजी और उनके दो बेटे गुड्डू व यादवीर की नृशंस हत्या कर दी गई। तीनों शव खून से सने हालत में पाए गए। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मृतकों के घर मातम पसरा है और गांव में भय का माहौल है। तीनों का अंतिम संस्कार लालजी के तीसरे बेटे जिलाजीत ने सोमवार शाम साढ़े सात बजे किया, जब तीनों की चिताएं एक साथ जलीं तो वहां मौजूद हर आंख नम हो गई।

Ad

इस मामले में पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने जफराबाद थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव, हल्का प्रभारी धनुषधारी पांडेय, और सिपाही रामनरेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया गया कि इस थाना क्षेत्र में लगातार अपराध हो रहे थे और पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पा रही थी।

Ad
Ad

jaunpur muder

घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी पीयूष मोर्डिया और डीआईजी वैभव कृष्ण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सभी भौतिक साक्ष्यों का मुआयना किया।अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हत्या के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। वहीं घटना के खुलासे के लिए एसपी जौनपुर ने स्वाट, सर्विलांस, एडिशनल एसपी और दो सीओ के नेतृत्व में आठ टीमों का गठन किया है। पुलिस की टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।  

Ad

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बिना परिजनों की अनुमति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, जिससे आक्रोश फैल गया। नाराज परिजनों ने बाइपास पर जाकर चक्काजाम करने की कोशिश की, हालांकि समझाने-बुझाने पर वे पोस्टमार्टम हाउस चले गए। फिलहाल, घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में लोहे की रॉड या सरिया से सिर पर हमला करने की आशंका जताई जा रही है।

life line hospital
 

Ad

Ad