वाराणसी में आईटीआई छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी




वाराणसी, भदैनी मिरर। आईटीआई के 21 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर लंका पुलिस पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की. उधर, छात्र के परिजनों को भी पुलिस ने जानकारी दे दी, शव को मर्चरी हाउस भिजवा दिया.


जानकारी के अनुसार वाराणसी के नेवढ़िया थाना कपसेठी निवासी निहाला प्रसाद के पुत्र विशाल कुमार आईटीआई के छात्र थे. वह छित्तूपुर के श्री कंठ भवन में किराए का कमरा लेकर पठन-पाठन का कार्य करते थे. घटना की सूचना विशाल के भाई विकास ने पुलिस को दी. विकास भी उसी कमरे में रहता है. दोनों एक साथ आईटीआई की शिक्षा करौंदी से ग्रहण कर रहे थे.

सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए है. युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह वजह स्पष्ट नहीं हो सकी. पुलिस आत्महत्या की वजह तलाशने में जुटी है.

