Movie prime
Ad

वाराणसी में इंडियन आयल के टैंकर से तेल चोरी का खेल : रामनगर में छापा, आठ लोग गिरफ्तार

डीसीपी क्राइम से एसओजी-2 के साथ टेंगरा मोड़ के पास मारा छापा,  मची खलबली

Ad

 
Ramnagar
WhatsApp Group Join Now

Ad
काफी समय से चल रहा था तेल चोरी का धंधा, कुछ अन्य जगहों पर भी होता है तेल चोरी का खेल

वाराणसी, भदैनी मिरर। डीसीपी क्राइम और एसओजी-2 ने गुरूवार को रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरामोड़ के छापा मारकर तेल (पेट्रोल) चोरी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस दौरान दो तेल टैंकरों के चालकों समेत आठ लोगांं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Ad
Ad
Ad

जानकारी के अनसुर डीसीपी क्राइम सरवणन टी को टैंगरा मोड़ पर इंडियन आयल के टैंकर का सील तोड़कर तेल चोरी की सूचना मिली थी। इस आधार पर एसओजी-2 को लेकर छापे की कार्रवाई की गई। छापेमारी के लिए जैसे ही टीम मौके पर पहुंची वहां मौजूद तेल चोरों में खलबली मच गई और वह भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने आठ लोगों को धर दबोचा। इनके पास से 36200 रुपया नगद भी बरामद हुआ है। तेल चोरी की सूचना पर इंडियन आयल के अधिकारी और जिला आपूर्ति अधिकारी भी पहुंचे।

Ad

आरोपितों से पूछताछ के साथ ही इनके आकाओं तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जाता है कि टैंकरों से तेल चोरी का यह खेल काफी समय से हो रहा था। इसकी भनक आसपास के लोगों को भी थी। इसमें कई प्रभावशाली लोग भी शामिल हैं। डीसीपी क्राइम सरवणन टी का कहना है कि इस तरह की तेल चोरी कुछ अन्य जगहों पर होने की सूचना है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि इस छापेमारी के बाद अन्य जगहों के तेल चोर सावधान हो गये हैं। उन्होंने फिलहाल के लिए चोरी के धंधे को बंद कर दिया है और किसी नये जगह की तलाश में जुट गये हैं। जानकरी के अनुसार एसओजी 2 ने इस मिशन को सक्सेसफुल बनाने के लिए तकनीक का भी सहारा लिया है। तेल कटिंग की जगह की सटीक लोकेशन लेने के लिये ड्रोन कैमरे का प्रयोग किया गया था और ड्रोन कैमरे से सटीक लोकेशन मिलते ही एसओजी-2 के जवानों ने छापा मार दिया था, किसी को भागने का भी मौका नही मिला।

Ad

गिरफ्तार आरोपियों में भदावर (जमालपुर) मिर्जापुर निवासी विनोद पटेल,  बिछडी (अलीनगर) चंदौली निवासी दिनेश पटेल, अजय, दीपक गुप्ता, भुवनेश्वर पाल, ककदाही बेलवा बाजार(मडियाहू) जौनपुर निवासी आशीष सिंह उर्फ पप्पू, सुरहन भगवानपुर (चौरी) भदोही निवासी राजेश सिंह और  दुल्हेपुर बिशनपुर (जाफराबाद) जौनपुर निवासी दीपक कुमार सरोज शामिल है। पुलिस ने मौके से चोरी किया गया 525 लीटर डीजल , नगद ₹36,200 और तेल चोरी हेतु प्रयुक्त मशीन (रिपीट मशीन), तेल नापने का बर्तन एवं कई ड्रम बरामद किया है। 

 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB