Movie prime

वाराणसी में युवक के आत्महत्या मामले में युवती पर मुकदमा, परिजनों ने लगाया था यह आरोप

Ad

Ad
 
वाराणसी में युवक के आत्महत्या मामले में युवती पर मुकदमा, परिजनों ने लगाया था यह आरोप
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के पास रेल अंडर-पास के नीचे ट्रेन से कटकर हैवतपुर (कोटवां) गांव के 25 वर्षीय अतुल यादव उर्फ गोविन्द के जान देने के मामले में लोहता पुलिस ने पड़ोस की युवती के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Ad

मृतक के पिता लाल बहादुर यादव ने बताया कि गुरुवार को पड़ोस की रहने वाली विवाहित युवती ने उनके लड़के को पुराने विवाद में दुष्कर्म, छेड़खानी में फंसाने की धमकी दी थी. युवती और उसके परिजन घर पहुंचकर गाली-गलौज और धमकी दी थी. इसी बात से आहत होकर अतुल ने आत्महत्या कर ली. लोहता पुलिस ने बीएनएस की धारा 108, 352 और 351(2) में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Ad

बता दें कि युवक के आत्महत्या की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार देर शाम कोटवां पुलिस चौकी का घेराव कर दिया था. परिजनों में गुरुवार को ही मांग की थी कि पड़ोस में रहने वाली विवाहित युवती के धमकाने के बाद ही अतुल ने आत्महत्या की है. थानाध्यक्ष लोहता के समझाने के बाद परिजन शांत हुए थे.

Ad
वाराणसी में युवक के आत्महत्या मामले में युवती पर मुकदमा, परिजनों ने लगाया था यह आरोप
Ad

Ad