चौबेपुर के मुनारी बाजार में दो समुदायों के बीच चाकूबाजी, पांच घायल, दो की हालत गंभीर




वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के मुनारी बाजार में बीती देर रात दो समुदायों के बीच विवाद के बाद चाकूबाजी हो गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों में राजेश सोनकर, पिंटू सोनकर और किशन शामिल हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, स्थानीय पुलिस, चोलापुर व सारनाथ थाना बल तथा पीएसी मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया और शांति व्यवस्था बहाल की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी पुरानी रंजिश को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
फिलहाल, घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है, और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।


