
IIT-BHU Hostel Scandal: छात्रों के नहाते समय बना रहा था गुप्त वीडियो, लंका थाने में शिकायत
IIT-BHU बॉयज़ हॉस्टल में महीनों से चल रहा था वीडियो रिकॉर्डिंग का घिनौना खेल, छात्रों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

Jul 9, 2025, 11:00 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। IIT-BHU परिसर से एक शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। संस्थान के बॉयज़ हॉस्टल में एक छात्र द्वारा अपने ही साथियों का नहाते समय गुप्त रूप से वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप लगा है। इस घटना से पूरे छात्र समुदाय में आक्रोश फैल गया है। 

वाशरूम में बन रहे थे निजी वीडियो
जानकारी के अनुसार, महीनों से हॉस्टल के वाशरूम में मोबाइल छुपाकर छात्रों के निजी पलों की रिकॉर्डिंग हो रही थी। शुरुआत में इस हरकत पर किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन हाल ही में कुछ छात्रों को उसके व्यवहार पर शक हुआ।
मोबाइल की जांच से खुली पोल


छात्रों ने जब संदेह के आधार पर आरोपी छात्र का मोबाइल चेक किया तो उसमें छह से अधिक प्राइवेट वीडियो मिले जिनमें छात्र नहाते हुए देखे गए। यह देख अन्य छात्र भड़क उठे और तुरंत इसकी सूचना वार्डन और संस्थान प्रशासन को दी।
छात्रों का आरोप है कि इस घिनौने कृत्य की सूचना देने के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज होकर छात्र लंका थाना पहुंचे और आरोपी छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।


लंका थाना पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, केस रजिस्टर्ड किया जा रहा है।


