Movie prime

साहब का बिहार सामान ले जा रहा हूँ...पुलिस ने डीसीएम कंटेनर की ली तलाशी तो मिली शराब की खेप

बरामद करने वाले टीम को डीसीपी काशी जोन ने दिया इनाम
Ad

Ad
 
lanka good work
Ad

1. पुलिस को चकमा देकर ड्राइवर फरार

2.पुलिस ने ट्रक मालिक और ड्राइवर के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

3.बनारस होकर बिहार जाती है शराब की खेप

वाराणसी,भदैनी मिरर।  होली के पहले एक बार फिर लंका पुलिस ने शराब की खेप पकड़ी है. पुलिस को चकमा देकर ड्राइवर फरार हो गया है. पुलिस को ट्रक से 240 पेटियों में 2061 लीटर शराब बरामद हुई है. पुलिस ने वाहन को सीज कर फरार ट्रक ड्राइवर के साथ ही मालिक को एफआईआर में आरोपी  बनाया गया है. घटना का खुलासा रमना पुलिस चौकी पर डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने की. 

Ad

डीसीपी ने बताया कि आपरेशन चक्रव्यूह के तहत हो रही चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक डीसीएम कनटेनर चालक को रुकने का इशारा किया गया. वाहनो रोके जाने पर ड्राइवर ने बिहार के एक अफसर का नाम लेकर कहा कि "साहब" का घरेलू सामान लेकर जा रहा हूँ. जिसके बाद पुलिस ने कंटेनर के पिछले हिस्से को खोलकर देखा तो बेड, कूलर, फ्रिज पार्सल की तरह पैककर रखा गया था. पुलिस ने इस संबंध में बिल्टी मांगी तो वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. 

Ad

BNS

डीसीपी ने बताया कि उसके फरार होने पर शक हुआ तो कंटेनर की तलाशी ली गई. वाहन के अन्दर स्कीम के तहत छिपाकर रखी कुल 240 पेटियों में इम्पीरियल ब्लू की भिन्न-भिन्न मात्रा की बोतलों में कुल 2061 लीटर शराब जिसकी कीमती करीब 20 लाख है बरामद की गई. पुलिस ने वाहन के मालिक का पता लगाते हुए फरार अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ आबकारी अधिनियम और बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. डीसीपी ने बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की.

Ad

बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र, चौकी प्रभारी रमना धर्मेन्द्र कुमार, दरोगा हरनारायण, कांस्टेबल प्रेमचन्द मौर्या, दीपक मौर्या, चन्द्रशेखर मिश्रा, आषीष तिवारी और कमल सिंह यादव शामिल रहे. 

Navneeta

Ad

Ad