
उड़ीसा से चंदौली जा रहा गांजा का खेप पकड़ाया, 15 लाख का गांजा बरामद
इनोवा के दरवाजे में बनाया था सीक्रेट जगह, पुलिस टीम को मिला इनाम




वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी की सिगरा पुलिस ने "ऑपरेशन चक्रव्यूह" अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। लल्लापुरा चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे ने एनईआर पार्क के पास चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को 30 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इनोवा कार (संख्या WB 20 U 4903) को भी जब्त कर लिया है। घटना का खुलासा डीसीपी/एडीसीपी सरवणन टी ने पुलिस लाइन में किया।


एडीसीपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सिगरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध इनोवा कार को रोक कर पूछताछ शुरू की। कार में बैठे दो व्यक्ति पहले तो क्लच प्लेट खराब होने की बात कहकर बचने की कोशिश करने लगे, लेकिन जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें सफेद बोरियों में भरकर रखा गया कुल 30 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। गांजे के पैकेट सीटों के नीचे, दरवाजे की जगहों और डिक्की में छिपा कर रखा गया था।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान राकेश महतो निवासी हरनाथ कुंडी (मसाढ़)उदवन्त नगर बिहार और मनोज पासवान निवासी पटखौलिया बाजार (जमानिया) गाजीपुर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा वे उड़ीसा के सम्बलपुर से लेकर आए थे और चंदौली में बेचने जा रहे थे।


खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास
डीसीपी ने बताया कि यह इनोवा के दरवाजे में जगह बनाकर छोटे-छोटे पैकेट बनाकर ले जा रहे थे। गिरफ्तार राकेश इस गैंग का सरगना है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस पूरे गैंग से जुड़े लोगों का भी पता लगाया जायेगा, बाकि गिरफ्तार राकेश और मनोज के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपये नगद इनाम की घोषणा की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी लल्लापुरा प्रशांत शिवहरे, दरोगा सत्यदेव, हेड कांस्टेबल – ध्यान चन्द्र, जितेन्द्र सिंह, अनन्त सिंह, कांस्टेबल मृत्युंजय सिंह और सर्विलांस सेल से कांस्टेबल अश्वनी सिंह शामिल रहे।


