Movie prime
Ad

धड़ल्ले से चल रहा था भाग्य लक्ष्मी एप से जुआ, मैनेजर सहित 7 गिरफ्तार

संचालक के खिलाफ भी केस दर्ज, मौके से भागा 

Ad

 
News
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

एसओजी 2 और कैंट पुलिस की रेकी के बाद दबिश में भाग्य लक्ष्मी एप से चल रहे जुआ का भंडाफोड़ हुआ है। मौके से संचालक फरार हो गया है, जबकि मैनेजर सहित 7 अरेस्ट हुए है।

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिले में भाग्य लक्ष्मी एप के जरिए ऑनलाइन जुआ खेलने वाले भी एसओजी 2 के रडार पर आ गए है। जुआ के अड्डे पर शुक्रवार को एसओजी 2 ने कैंट पुलिस के साथ पहली बार हल्ला बोला। हालांकि संचालक रिशु सिंह मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस ने 7 को मौके से पकड़ा।
एसओजी और कैंट पुलिस को सटीक सूचना मिली कि पांडेयपुर चौराहे पर भाग्यलक्ष्मी एप के जरिए जुआ का अड्डा चल रहा है। सूचना पर रेकी कर इसकी पुष्टि की, जिसके बाद छापेमारी की गई। मौके से मैनेजर छोटी पियरी कबीरचौरा निवासी विकास सिंह और बच्चू यादव, अरुण कुमार, नखडू, गोपाल कश्यप, राधेश्याम और अशोक जायसवाल सभी लालपुर के रहने वाले है। संचालक रिशु सिंह और मैनेजर विकास सिंह ही जुए का संचालन करते थे। पुलिस को मौके से ₹7,647 नकद, 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 1 कीपैड फोन और QR कोड मशीन (ऑनलाइन भुगतान हेतु) बरामद हुआ है। 
Ad
Ad
मौके से पुलिस को संचालक के मोबाइल में भाग्यलक्ष्मी एप चालू अवस्था में पाया गया। DCP क्राइम सर्वणन टी. ने बताया कि SOG-2 टीम निरंतर अनैतिक एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रही है।
कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि संचालक समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में मैनेजर ने बताया कि वह पिछले 3 महीने से जुआ का संचालन कर रहा था।
Ad
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB