Movie prime

 Fraud : नकली सोने के सिक्के देकर युवक से ठगे 7 लाख रुपये, FIR दर्ज

Ad

 
FIR
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। नकली सोने के सिक्कों के झांसे में आकर एक युवक सात लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया। वारदात को एक महिला समेत तीन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर आदमपुर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

BNS

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुशीनगर के पकड़ी बुजुर्ग गांव निवासी प्रदीप कुमार वर्तमान में चंदौली के जलीलपुर में रहकर एफ्को इंफ्राटेक कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने जमीन खरीदने के लिए बैंक से सात लाख रुपये का लोन लिया था। इस दौरान काशी रेलवे ब्रिज के पास प्रदीप की मुलाकात एक युवक से हुई, जिसने अपनी मां की बीमारी और खेत गिरवी होने की बात कहकर मदद की गुहार लगाई।

Navneeta

Ad

युवक ने बताया कि अयोध्या में खुदाई के दौरान उसे एक किलो पुराने सोने के सिक्के मिले हैं, जिन्हें बेचकर वह इलाज के लिए पैसे जुटाना चाहता है। कम दाम में ज्यादा सोना मिलने के लालच में प्रदीप उसकी बातों में आ गए और तय दिन पर काशी रेलवे ब्रिज पर पहुंचे, जहां वह युवक एक महिला और एक अन्य लड़के के साथ पहुंचा। तीनों को सात लाख रुपये देकर प्रदीप ने सोने के सिक्के ले लिए।

Ad

कुछ देर बाद जब प्रदीप ने सिक्कों को तनिष्क शोरूम में जांच कराया, तो वे नकली निकले। इसके बाद उन्होंने पहले मुगलसराय थाने में शिकायत की, जहां से उन्हें वाराणसी के आदमपुर थाने भेज दिया गया। शुरुआत में आदमपुर थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ, लेकिन उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद एफआईआर दर्ज की गई।

Ad

PMC Hospital

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Ad

Ad