Movie prime

वाराणसी में पहली बार 9 साइबर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा, 72 लाख के फ्रॉड में हुई थी गिरफ्तारी
 

Ad

 
FIR
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। साइबर अपराधों पर नकेल कसते हुए वाराणसी पुलिस ने पहली बार 9 अंतरराज्यीय साइबर ठगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने किया मोटर्स कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर एजेंसी दिलाने का झांसा देकर गौरीगंज निवासी तेजस्वी शुक्ला से 72 लाख रुपये ठग लिए थे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जहां वे फिलहाल बंद हैं।  

Ad

BNS

कैसे की गई थी ठगी?
  
तेजस्वी शुक्ला ने 18 जून 2024 को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने किया मोटर्स की फर्जी वेबसाइट के जरिए एजेंसी दिलाने का झांसा देकर उनसे 72 लाख रुपये ठग लिए। जांच के बाद जुलाई 2024 में वाराणसी साइबर क्राइम पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी और अन्य सामान बरामद किया।  

Ad

Navneeta

गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार, सरगना प्रियरंजन कुमार

गिरफ्त में आए आरोपी बिहार और दिल्ली के रहने वाले हैं:  
   -बिहार (नालंदा जिले)
  - दशरथपुर, पावापुरी: दीपक कुमार, प्रभाकर कुमार उर्फ चिंकू, सौरव कुमार, आलोक कुमार
  - सरबहदी: हिमांशु राज
  - रघुबिगहा: प्रियरंजन कुमार (गिरोह का सरगना), सत्येंद्र सुमन उर्फ नेताजी
  -नियामत नगर: रंजन कुमार  
-दिल्ली (ईस्ट दिल्ली, भद्रावली फाजिलपुर): रमेश सिंह भूटोला

Ad

Royal Hospital

साइबर अपराधियों पर कसा शिकंजा

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर साइबर ठगों की हिस्ट्रीशीट खोलने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। अब तक 38 साइबर ठगों की हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए देशभर के विभिन्न जिलों की पुलिस को पत्र भेजा जा चुका है।  

Abhay Singh

साइबर ठगी के बढ़ते मामले, दो करोड़ रुपये की चपत
 
- जनवरी 2025 से अब तक साइबर क्राइम थाने में 10 ठगी के मामले दर्ज हुए।  
- इन मामलों में 10 लोगों से कुल दो करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी हुई।  
- पुलिस ने 25 लाख रुपये बैंक खातों में होल्ड कराए और 18 लाख रुपये पीड़ितों को वापस कराए।  

Dev Bhattacharya

Ad

Ad