
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की बढ़ी मुश्किलें, वाराणसी में दर्ज हुआ केस
कमिश्नरेट के 15 थानों में पड़ी है 500 से ज्यादा तहरीर




एफआईआर दर्ज कर लंका पुलिस ने शुरु की जांच
श्री हनुमान सेना अध्यक्ष ने तहरीर देकर की थी नेहा सिंह राठौर पर केस दर्ज करने की मांग
वाराणसी, भदैनी मिरर। पीएम मोदी को लेकर लगातार अपने गानों के माध्यम से सवाल पूछ रही लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर वह सुर्खियों में है। नेहा के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में केस रजिस्टर्ड हुआ है। यह एफआईआर श्री हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह की तहरीर पर हुई है। केस दर्ज कर लंका पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।


संकटमोचन स्थित साकेत नगर निवासी और श्री हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह का आरोप है कि नेहा सिंह राठौर ने देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी को लेकर एक अपमानजनक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने उन्हें ‘कायर’ और ‘जनरल डायर’ जैसे अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया। नेहा का यह वीडियो पाकिस्तान की मीडिया और टीवी चैनलों पर वायरल हो रहा है, जिससे न केवल प्रधानमंत्री बल्कि पूरे देश और विशेषकर वाराणसी की जनता की भावनाएं आहत हुई हैं। सुधीर सिंह ने इसे देशद्रोह की श्रेणी में बताते हुए नेहा सिंह राठौर पर कड़ी कार्रवाई और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।


500 से ज्यादा पड़ी है तहरीर
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कमिश्नरेट वाराणसी के तीनों जोन के करीब 15 थानों में 500 से अधिक तहरीर पड़ी है। अकेले लंका में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ 318 तहरीर पड़ी है। फिलहाल इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि बीएनएस की धारा 197 (1) A, 197 (1) D और 353 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रकरण में जांच शुरु कर दी गई है।


