Movie prime

पहले ले लिए दहेज में पांच लाख, फिर कर दिया शादी से इनकार : सगाई के बाद मांगी दस लाख और एसयूवी कार, मुकदमा

Ad

 
news 6 april
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी,भदैनी मीरर।  बतौर दहेज पांच लाख रुपये नकद और आभूषण और सामान लेने के बाद 10 लाख रुपये और एक एसयूवी की डिमांड पूरी नहीं करने के चलते लड़के वालों ने रिंग सेरेमनी के बाद शादी से इन्कार कर दिया है। मामले को लेकर लड़की के पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। लड़की पक्ष के प्रार्थना पत्र पर अदालत के आदेश पर वर पक्ष के पांच लोगों पर शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Ad

जानकारी के मुताबिक,  जौनपुर के कुसाव जलालपुर निवासी राजेश सिंह ने अपनी पुत्री मानसी सिंह का विवाह चार माह पहले कौशांबी के अनैया सिराय, मोहब्बतपुर सैनी निवासी अनुराग सिंह के साथ तय किया था। 25 नवंबर 2024 को सगाई का कार्यक्रम तरना शिवपुर से हुआ। सगाई में पांच लाख रुपये, आभूषण और सामान दिए गए। बाकी पांच लाख रुपये तिलक के समय देना था। 2 मार्च 2025 को तिलक होना था।

Ad


लड़की के पिता ने बताया कि, इस बीच लड़के के पिता का फोन आया कि 10 लाख रुपये और एक एसयूवी देंगे, तभी शादी हो पाएगी। अन्यथा अपनी पुत्री की शादी कहीं और कर दीजिए। जिसपर  राजेश सिंह ने असमर्थता जताई। साथ ही सगाई में दिए गए पांच लाख रुपये, आभूषण और सामान लेने के लिए वह लड़के के पिता के बताए स्थान भगवतीपुर टीवीएस मोटर कंपनी एजेंसी पर पहुंचे। 

Ad

वहां पहले से मौजूद अनैया सिराय मोहब्बतपुर सैनी के अनुराग सिंह, योगेंद्र सिंह, सीमा सिंह, निहाल सिंह और साक्षी सिंह ने कहा कि सब भूल जाओ। दोबारा मत आना, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। जिसके बाद  राजेश ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया। शिवपुर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

BNS

Navneeta

Ad

Ad