Movie prime
Ad

'Bigg Boss' शो में एंट्री का लालच देकर डॉक्टर से 10 लाख की ठगी, 2 साल बाद दर्ज हुई FIR

Ad

 
Bigg Boss
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Bigg Boss Fraud Cas : सलमान खान के मशहूर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में जगह दिलाने का झांसा देकर भोपाल के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिनीत गुप्ता से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि मुंबई के एक शातिर ने फिल्मी अंदाज में डॉक्टर से 10 लाख रुपए ऐंठ लिए। यह घटना 2022 की है, लेकिन अब जाकर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Ad
Ad

कैसे हुआ ठगी का खेल

डॉ. अभिनीत के अनुसार, 2022 में करण सिंह नाम का व्यक्ति भोपाल में बिग बॉस ऑडिशन के लिए आया था। वहीं उनकी मुलाकात हुई और करण ने दावा किया कि वह शो के आयोजकों को जानता है और “बैकडोर एंट्री” करवा सकता है। शुरुआत में उसने 1 करोड़ रुपए मांगे, लेकिन रकम न देने की स्थिति में सौदा 60 लाख पर तय करने की कोशिश हुई। बाद में वह डॉक्टर को मुंबई ले गया और एंडेमोल कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरीश शाह से मिलवाया।

Ad
Ad

एडवांस के नाम पर लिए 10 लाख

मुलाकात के दौरान करण सिंह के साथ सोनू कुंतल और प्रियंका बनर्जी भी मौजूद थे। भरोसा जमाने के बाद, करण ने डॉक्टर से एडवांस में 10 लाख रुपए कैश देने की मांग की। कैश देने से मना करने पर उसने खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा। भोपाल लौटकर डॉ. अभिनीत ने 10 लाख रुपए करण सिंह के खाते में भेज दिए।
 

Ad

बिग बॉस सीजन 16 की लिस्ट जारी होने पर डॉ. अभिनीत का नाम नहीं था। पूछने पर करण ने कहा कि वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री होगी, लेकिन शो खत्म हो गया। फिर उसने अगला सीजन (सीजन 17) में मौका दिलाने का वादा किया और डॉक्टर को बिग बॉस सेट तक लेकर गया, जहां शो के क्रिएटिव डायरेक्टर से मुलाकात करवाई, लेकिन नतीजा शून्य रहा।

दो साल बाद FIR

सीजन 17 खत्म होने के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो डॉ. अभिनीत ने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपी टालता रहा। आखिरकार उन्होंने पुलिस में शिकायत दी, लेकिन एफआईआर दर्ज करने में भी दो साल लग गए। अब आरोपी करण सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज है और पुलिस उसकी तलाश में है।

डॉ. अभिनीत का कहना है कि वे इस मामले को साझा करके लोगों को सतर्क करना चाहते हैं, ताकि कोई और “बिग बॉस में एंट्री” जैसे लालच में आकर ठगों का शिकार न बने।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB