Movie prime
Ad

वाराणसी में फर्जी शिक्षक नियुक्ति कांड: तत्कालीन बीएसए, बीईओ सहित 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

2015-17 के शैक्षिक सत्र में हुए फर्जी नियुक्ति घोटाले की जांच पूरी, सतर्कता अधिष्ठान ने दर्ज किया केस, जल्द होगी गिरफ्तारी

Ad

 
FIR
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसी,भदैनी मिरर। शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का एक और बड़ा मामला सामने आया है। फर्जी नियुक्ति, शासकीय गबन और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप में तत्कालीन बीएसए हरिकेश यादव, बीईओ और छह स्कूलों के प्रबंधकों सहित 18 लोगों के खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान थाना वाराणसी सेक्टर में शनिवार देर रात केस दर्ज किया गया।
मामला शैक्षिक सत्र 2015-16 और 2016-17 के दौरान शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों और लिपिकों की नियुक्तियों से जुड़ा है। जांच में यह सामने आया कि कम अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नियुक्तियां की गई थीं।
 जांच में सामने आए प्रमुख तथ्य
Ad
Ad
  1.  श्री विश्वकर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय, रौना खुर्द
  •    बीएसए हरिकेश यादव और बीईओ रामटहल ने नियमों को ताक पर रखकर कम योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्त किया।
  • प्रबंधक काशीनाथ विश्वकर्मा पर भी केस दर्ज।
2. ग्राम सेवा मंडल जूनियर हाईस्कूल, नई बस्ती पांडेयपुर:
  •    प्रधानाध्यापक संजय कुमार जायसवाल, प्रबंधक गणेश यादव व सदस्य संजय यादव सहित खंड शिक्षाधिकारी अरविंद यादव पर केस।
3. श्री दुर्गेश्वरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय, असवारी कुंआर बाजार:
  •    खंड शिक्षाधिकारी वृजेश कुमार राय, प्रधानाध्यापक मीला यादव, सहायक अध्यापक चित्रा बोस और मंजू कुमारी यादव के विरुद्ध कार्रवाई।
4. बालिका शिक्षा निकेतन, पांडेयपुर:
  •    प्रधानाध्यापक शीतला की नियुक्ति में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र का इस्तेमाल।
  • सहायक अध्यापक राकेश, व अन्य सदस्यों प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव पर भी केस।
5. श्री जगनारायण तिवारी विद्यालय, साधौगंज बड़ागांव:
  •    प्रधानाध्यापक सत्य कुमार त्रिपाठी, सदस्य ओम प्रकाश चौबे और खंड शिक्षाधिकारी सुबाष गुप्ता के खिलाफ मुकदमा।
 जांच आगामी कार्रवाई
सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर की इंस्पेक्टर सुनीता सिंह ने बताया कि मामले की जांच 2021 में सौंपे जाने के बाद दोषियों की पहचान की गई और अब केस दर्ज कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
Ad
Ad
life line hospital new
Ad

Ad