Movie prime
Ad

कलाकारों की भुगतान राशि में घोटाला करने वाला इवेंट मैनेजर लखनऊ से गिरफ्तार, STF को बड़ी सफलता

भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव में कलाकारों के नाम पर फर्जी बिल लगाकर धनराशि हड़पने वाले इवेंट मैनेजर को एसटीएफ ने लखनऊ से किया गिरफ्तार, धमकी में लारेंस बिश्नोई का नाम लिया गया
 

Ad

 
STF NEWS
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने संस्कृति विभाग के आयोजनों में कलाकारों को मिलने वाली भुगतान राशि में हेराफेरी कर फर्जी बिलों के माध्यम से सरकारी धन की बंदरबांट करने वाले इवेंट मैनेजर नील विजय सिंह उर्फ शिवेन्द्र प्रताप सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एक कलाकार की शिकायत के आधार पर की गई जिसमें धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी की बात सामने आई थी।

Ad

धोखाधड़ी का तरीका:

शिकायतकर्ता को भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव 2024-25 में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया था। 35,000 रुपये तय हुए थे लेकिन सिर्फ 30,000 रुपये ही उनके खाते में डाले गए। बाद में एक कैंसिल चेक लेकर 2,41,000 रुपये का भुगतान उनके खाते में राजकीय कोषागार से करवा दिया गया। तुरंत बाद नील विजय सिंह ने उस राशि को वापस देने का दबाव बनाना शुरू किया।
आरोप है कि 3 अप्रैल 2025 को रात में नील विजय सिंह अपने भाई, माँ, भाभी और सहयोगी मोनिका कनौजिया उर्फ सना के साथ शिकायतकर्ता के घर पहुंचा और लारेंस बिश्नोई का नाम लेकर जान से मारने की धमकी दी।

Ad
Ad

life line hospital

फर्जी बिल और विभागीय मिलीभगत

पूछताछ में नील विजय ने कबूला कि उसने कई कलाकारों के नाम से फर्जी बिल तैयार किए और उनके फर्जी हस्ताक्षर कर भुगतान पास कराया। उसने बताया कि इस पूरे घोटाले में संस्कृति विभाग के राजेश अहिरवार (सहायक निदेशक) की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जो बिल पास कराने से लेकर ट्रेजरी भेजने तक में मदद करते थे।
बाद में कलाकारों के खातों में आई राशि को नील विजय सिंह अपने साथियों के माध्यम से वापस मंगवाता और उसका एक हिस्सा राजेश अहिरवार को भी देता था।

Ad

प्रारंभिक पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर नील विजय सिंह के विरुद्ध थाना गोमतीनगर लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

Ad

Ad