Movie prime
Ad

छांगुर बाबा की 100 करोड़ की अकूत संपत्ति पर ईडी का शिकंजा, कोर्ट से 5 दिन की कस्टडी रिमांड

धर्मांतरण के नाम पर अरबों की विदेशी फंडिंग, अवैध रूप से खड़ी की गई करोड़ों की संपत्तियां और अब ईडी के निशाने पर छांगुर बाबा का पूरा सिंडिकेट।

Ad

 
Changur Baba
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

लखनऊ/बलरामपुर। धर्मांतरण के बड़े रैकेट का खुलासा होने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। कोर्ट ने सोमवार को छांगुर बाबा को पांच दिन की ईडी कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है। ईडी अब बाबा से उसकी अकूत दौलत और विदेशी फंडिंग का स्रोत पूछेगी।

Ad
Ad

छांगुर बाबा पर आरोप है कि वह गैर-मुस्लिमों का धर्मांतरण कराने वाला एक संगठित गिरोह चलाता था और इस अवैध नेटवर्क के ज़रिए 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित की। एटीएस और ईडी की संयुक्त जांच में बलरामपुर के उतरौला समेत कई इलाकों में बाबा और उसके सहयोगियों की 10 बड़ी संपत्तियों की पहचान की गई है, जिनकी कीमत करीब 75 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Ad
Ad


विदेशी फंडिंग से बनी साम्राज्य की नींव

जांच एजेंसियों को मिले डिजिटल साक्ष्यों के अनुसार छांगुर बाबा को धर्मांतरण के एवज में मुस्लिम देशों से भारी विदेशी फंडिंग मिलती रही। इन्हीं पैसों से बाबा ने शोरूम, जमीन, प्लॉट और अन्य संपत्तियां खरीदीं। इन संपत्तियों के जब्तीकरण की तैयारी शुरू हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ पर बुलडोजर भी चल सकता है।
एटीएस की रिपोर्ट के मुताबिक, छांगुर बाबा के गिरोह को करीब 3 हजार लोगों ने प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सहयोग किया। इनमें शिकार फंसाने से लेकर धर्मांतरण करवाने तक कई लोग सक्रिय थे। जांच एजेंसियां इन सभी की कुंडली खंगाल रही हैं। छांगुर की करीबी नीतू उर्फ नसरीन और नवीन को भी जांच के दायरे में लाया गया है।

Ad

महिलाएं भी थीं गिरोह में शामिल

धर्मांतरण कराने में महिलाओं और लड़कियों की भी भूमिका सामने आई है। ये महिलाएं लोगों को बहलाकर धर्म बदलवाती थीं। इनमें से कई के खातों में भी विदेशी रकम ट्रांसफर की गई।
छांगुर का भतीजा सबरोज धर्मांतरण करवाने में प्रमुख भूमिका निभाता था। वह ही लोगों को छांगुर बाबा से मिलवाता और कव्वाली के जरिए उन्हें मानसिक रूप से तैयार करता था। सबरोज के घर पर भी हाल ही में प्रशासन का बुलडोजर चला है। ईडी और एटीएस की कार्रवाई से छांगुर गिरोह की जड़ें हिल चुकी हैं। आने वाले दिनों में कई और गिरफ्तारियां और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई संभव है।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB